Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के भोपाल में एक महिला ने अपने पति से तलाक के लिए फैमिली कोर्ट में याचिका दायर की है। महिला का दावा है कि पति ने उसे हनीमून के लिए गोवा ले जाने का वादा किया था, लेकिन अयोध्या ले गया। महिला ने फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए याचिका दायर की है। इस दौरान महिला और उसके पति की काउंसलिंग की गई।

रिलेशनशिप काउंसलर शैल अवस्थी के मुताबिक, इस जोड़े ने पिछले साल अगस्त में शादी की थी। युवक आईटी इंजीनियर है। उसकी पत्नी ने उससे हनीमून के लिए किसी अन्य स्थान पर ले जाने के लिए कहा था। जिस पर पति ने कहा था कि उन्हें एक धार्मिक स्थान पर जाना चाहिए। क्योंकि उसके बुजुर्ग माता-पिता मंदिर में जाना चाहते थे। हालांकि, इस जद्दोजहद के बाद में पति-पत्नी गोवा जाने के लिए राजी हो गया।

महिला ने आरोप लगाया कि उसके पति ने यात्रा से एक दिन पहले उसे बताया कि वे उसकी मां की इच्छा पर अयोध्या और वाराणसी जा रहे हैं। हालांकि, दंपत्ति यात्रा पर निकले, लेकिन वापस लौटने पर उनके बीच तीखी बहस हो गई, जिसके बाद महिला ने अपने पति से तलाक के लिए याचिक दायर की।

अवस्थी ने कहा कि महिला ने आरोप लगाया कि पति ने उसका भरोसा तोड़ा और आरोप लगाया कि उनकी शादी की शुरुआत से ही उसने उसके ऊपर अपने परिवार को ज्याद प्राथमिकता दी। हालांकि दपंति का काउंसलिंग सेशन अभी चल रहा है। जिससे वो फिर से साथ रह सकें।