राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में पुलिस की बर्बरता का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पुलिस वाले एक दिव्यांग युवक को बुरी तरह से पिटाई करते दिखाई दे रहे हैं। दर्जनों लोगों की भीड़ के सामने जब पुलिसकर्मी दिव्यांग की बुरी तरह पिटाई कर रहे थे तो वह दया की भीख मांग रहा था। वह लगातार चिल्ला रहा था मैं गरीब आदमी हूं लेकिन उसकी एक नहीं सुनी गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिव्यांग युवक ने मंदिर के बाहर चप्पल की अस्थायी दुकान लगा रखी थी। इस दुकान को हटाने पहुंचे पुलिसकर्मियों की दुकानदार के साथ कुछ बातचीत हुई। इसके बाद पुलिसकर्मियों का गुस्सा उस दिव्यांग पर फूट पड़ा। वह इसकी पिटाई करने लगे। इस दौरान वहां काफी संख्या में लोग मौजूद थे। उन्होंने इस पूरे मामले को अपने फोन में कैद कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर साझा कर दिया।
वीडियो वायरल होने के बाद भीलवाड़ा एसपी विकास शर्मा ने दोनों आरोपी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। दुकाईनदार की पहचान सत्तू लाल तेली के रूप में हुई है। वह आलमस गांव के झरना महादेव मंदिर के बाहर अपनी दुकान लगाकर बैठा था। बताते चलें कि दोनों पुलिसकर्मी भीलवाड़ा के मांडल थाने में तैनात हैं।
यह पहला मामला नहीं है, पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के उन्नाव में भी इसी तरह का एक मामला सामने आया था। जब पुलिसकर्मियों का गुस्सा एक युवक पर फूट पड़ा था। बुरी तरह से पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद उसके समर्थन में विरोध प्रदर्शन भी देखने को मिला था। जानकारी के अनुसार, युवक बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखता है, कोविड के दौरान उसके परिवार के साथ आय का कोई साधन नहीं रह गया था। पुलिस ने उसे कथित तौर पर कोविड नियमों का उल्लंघन के आरोप में पीटा था।
अक्सर इस तरह के वीडियो वायरल होते हैं, जहां पुलिसिया कार्रवाई का शिकार गरीब असहाय होते हैं। सोशल मीडिया पर चर्चाओं में आने के बाद आरोपियों पर कार्रवाई भी देखी जाती है।