उत्तर प्रदेश के रामपुर में बीजेपी उम्मीदवार जया प्रदा पर अश्लील कमेंट करने वाले आजम खान का समाजवादी पार्टी की ओर से बचाव जारी है। बुधवार को अखिलेश यादव की पत्नी और लोकसभा में सपा उम्मीदवार डिंपल यादव ने कमेंट वाली घटना को छोटी सी बात बताया। लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने ये बयान दिया। बता दें कि आजम खान ने जया प्रदा पर ऐसा कमेंट किया था जिसके बाद विवाद हो गया था और चुनाव आयोग ने कार्रवाई करते हुए आजम पर 72 घंटे तक चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी।
डिंपल यादव ने कहा- ध्यान भटकाने की हो रही कोशिश: प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल ने कहा- छोटी सी बातों में पड़नों की कोई जरूरत नहीं है. इलेक्शन टाइम है, ये ध्यान भटकाने वाली बात है। भाजपा के लोग ऐसा करते हैं, जब दया शंकर जी (बीजेपी नेता) ने मायावती जी पर अश्लील बात की थी तब मीडियावालों ने कोई बात क्यों नहीं उठाई? जब प्रियंका गांधी, हमारे खिलाफ बोला गया तो बात क्यों नहीं उठाई गई? बता दें कि समाजवादी पार्टी ने कन्नौज लोकसभा सीट से डिंपल यादव को प्रत्याशी बनाया है औपर उन्होंने 6 अप्रैल को नामांकन किया है।
क्या था आजम का बयना: दरअसल आजम खान ने एक रैली में संबोधन के दौरान कहा था – ‘रामपुर वालों, उत्तर प्रदेश वालों, हिंदुस्तान वालों! उसकी असलियत समझने में आपको 17 बरस लग गए। मैं 17 दिन में पहचान गया कि इनके नीचे का जो अंडरवियर है वह भी खाकी रंग का है। मैं 17 दिन में पहचान गया, आपको पहचानने में 17 बरस लगे, 17 बरस।’ वहीं आजम खान के इस बयान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। हालांकि आजम ने अपने इस बयान में किसी का भी नाम नहीं लिया था।
Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019