मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर किसी के भी होश उड़ जाएं। यहां एक शख्स ने अपने घर पर रामकथा करवाई और उनकी पत्नी कथावाचक के शिष्य के साथ भाग गई। अब पत्नी अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती है। वह कथावाचक के शिष्य नरोत्तम दास दुबे के साथ ही रहना चाहती है।
पति के साथ नहीं रहना चाहती महिला
चित्रकूट धाम के धीरेंद्र आचार्य के शिष्य नरोत्तम दास दुबे अपने यजमान राहुल तिवारी की पत्नी को लेकर भाग गया। इसके बाद महिला के पति ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। 1 महीने बाद जब शिकायतकर्ता की पत्नी मिल गई और उसे बयान दर्ज करने के लिए पुलिस ने थाने बुलाया। तो उसने पति के साथ रहने से मना कर दिया और नरोत्तम दास के साथ रहने की इच्छा जताई।
पति का आरोप- नरोत्तम दास दुबे ने पत्नी को प्यार के जाल में फंसाया
यह मामला साल 2021 का है। महिला के पति राहुल तिवारी ने गौरीशंकर मंदिर में रामकथा का आयोजन करवाया था। कथा वाचन के लिए चित्रकूट के कथावाचक धीरेंद्र आचार्य को बुलाया गया था। इस दौरान, आचार्य के साथ उनके शिष्य नरोत्तम दास दुबे भी रामकथा करने राहुल तिवारी के यहां आए थे। राहुल तिवारी ने आरोप लगाया कि कथा के दौरान नरोत्तम दास ने उनकी पत्नी को अपने प्यार के जाल में फंसा लिया। इसके बाद दोनों की मोबाइल फोन पर बातें शुरू हो गईं और पिछले महीने 5 अप्रैल को वह राहुल की पत्नी को भगाकर ले गया।
जांच में जुटी पुलिस
जब महिला वापस आई तो उसे बयान दर्ज करने के लिए पुलिस ने बुलाया, लेकिन महिला ने पति के साथ रहने से मना कर दिया है। वहीं, जिले के एसपी अमित सांघी ने कहा कि विवाद की वजह से महिला अपने पति के साथ रहना नहीं चाहती थी, इसलिए कोई केस नहीं बनता है। हालांकि, पुलिस जांच कर रही है।
