Dharmendra Yadav on CM Yogi: आजमगढ़ का उप चुनाव बीत गया परिणाम भी आ गए और बीजेपी के दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ आजमगढ़ लोकसभा सीट से जीतकर संसद भी पहु्ंच गए हैं। समाजवादी पार्टी को अभी भी ये सीट कांटे की तरह से चुभ रही है। समाजवादी पार्टी के नेता धर्मेंद्र यादव ने एक बार फिर आजमगढ़ लोकसभा सीट के उपचुनाव को लेकर योगी सरकार पर बेईमानी का आरोप लगाया है। आजमगढ़ की लोकसभा सीट पिछली 2 बार से लगातार सपा के हाथ में थी साल 2014 की प्रचंड मोदी लहर में ये सीट सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने जीती थी और साल 2019 के लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव ने यहां से जीत हासिल की थी।
आजमगढ़ उपचुनाव में जीत के बाद खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आजमगढ़ पहुंचे और वहां की जनता से कहा कि वो आजमगढ़ चुनाव जिताने के लिए जनता का धन्यवाद देते हैं और अब वो आजमगढ़ को इसके बदले में नई सौगात देंगे। वहीं सपा नेता धर्मेंद्र यादव का कहना है कि आजमगढ़ के लोग समाजवादी थे और समाजवादी ही रहेंगे। आजमगढ़ पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने सपा और बसपा के की तुलना राहु और केतु से की है।
धर्मेंद्र यादव ने दिया सीएम योगी को जवाब
इसके बाद धर्मेंद्र यादव भी कहां चुप बैठने वाले थे उन्होंने सीएम योगी को इसका जवाब दे दिया। सपा नेता ने कहा, ‘मैं इतना कहूंगा मुख्यमंत्री योगी जी से कि अखिलेश यादव ने आजमगढ़ में जो काम शुरू किए थे उनको पूरा करवा दें। हमें चुनाव में बहुत सारी बातें कहीं गईं थीं कई वजहें थी जिसकी वजह से हमें आजमगढ़ उपचुनाव हरवाया गया था लेकिन आजमगढ़ के लोग समाजवादी थे समाजवादी रहेंगे। बेईमानी करके मामुली वोटों से चुनाव जीत लेना कोई बड़ी बात नहीं है।’
समाजवादियों पर इस सरकार ने जुल्म ढाए हैं
यादव ने आगे कहा, ‘ये आजमगढ़ के लोग अच्छी तरह से जानते हैं कि समाजवादियों ने क्या कुछ किया है उनके लिए। आजमगढ़ के जर्रे-जर्रे पर और आजमगढ़ के विकास की हर ईंट पर समाजवादियों का नाम लिखा है माननीय नेता जी और आदरणीय अखिलेश यादव जी का नाम है।’ वहीं जब उनसे रामगोपाल यादव की मुख्यमंत्री से मुलाकात और आजम खान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सीधे कहा, ‘समाजवादी लोग सरकार से लड़ते रहेंगे। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने समाजवादियों पर बहुत जुल्म किए हैं। आजम खान के परिवार सहित समाजवादियों पर इस सरकार ने फर्जी मुकदमे लगवाएं हैं। समाजवादी लोग इसका डटकर मुकाबला कर रही है।’