12565 Bihar Sampark Kranti Express News Today: गुरुवार शाम रेल महकमे में उस समय हड़कंप मच गया, जब उसे बिहार के दरभंगा से नई दिल्ली जा रही बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में बम रखे होने की सूचना मिली। ट्रेन में बम रखे होने की सूचना मिलते ही रेल महकमा एक्टिव हो गया और गोंडा रेलवे स्टेशन पर सुरक्षाबलों ने पूरी तरह से छानबीन की। दो घंटे से ज्यादा चली जांच के बाद जब बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला तो सभी ने राहत की सांस ली और ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया।

अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) मनोज कुमार रावत ने मीडिया को बताया कि शुक्रवार देर शाम दरभंगा से नई दिल्ली जा रही (12565 अप) बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में बम रखे होने की सूचना दिल्ली नियंत्रण कक्ष को प्राप्त हुई। इसके बाद उच्च स्तर से तत्काल नागरिक पुलिस, जीआरपी और रेलवे सुरक्षा बल को सतर्क कर ट्रेन की सघन तलाशी लेने का निर्देश प्राप्त हुआ। 

ट्रेन में बम रखे होने की सूचना मिलते ही एसपी विनीत कुमार जायसवाल के नेतृत्व में भारी संख्या में स्टेशन पहुंचे सुरक्षा बलों ने शाम 7.30 बजे ट्रेन के गोंडा जंक्शन पर पहुंचते ही घेर लिया और ट्रेन को खाली करवाकर डॉग स्क्वायड की सहायता से विधिवत छानबीन किया, किंतु कहीं से कोई आपत्तिजनक सामग्री प्राप्त नहीं हुई। उन्होंने कहा कि पूरी जांच पड़ताल के उपरांत करीब 10 बजे ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना की गई। गोंडा जीआरपी के निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि फर्जी सूचना देने वाले का पता लगाया जा रहा है।

रेलवे की तरह मेट्रो ट्रैक पर क्यों नहीं बिछी होती गिट्टियां?

आपको बता दें कि एक नवंबर को दरभंगा से नई दिल्ली जाने वाली 12565 संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित समय सुबह के 8.25 बजे दरभंगा से चली थी। यह ट्रेन करीब डेढ़ घंटी की देरी से 19.32 बजे गोंडा रेलवे स्टेशन पहुंची। यहां दो घंटे से भी ज्यादा समय तक ट्रेन की सघन तलाशी की गई और इसके बाद रात 21.45 बजे यहां से ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। यह ट्रेन रात 22.40 पर कानपुर सेंट्रल और फिर अगले दिन दो नवंबर को ढाई घंटे से भी ज्यादा देरी से सुबह के 7.43 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंची। नई दिल्ली पर बिहार संपर्क क्रांति के पहुंचने का समय सुबह के 5.05 मिनट है।

क्या है बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन का रूट (Bihar Sampark Kranti Express Train Route)

12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस दरभंगा से चलने के बाद समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, सिवान, देवरिया सदर, गोरखपुर जंक्शन, गोंडा, बादशाहनगर, ऐशबाग, उन्नाव, कानपुर सेंट्रल के रास्ते नई दिल्ली पहुंचती है। (जानकी शरण द्विवेदी / जनसत्ता गोंडा)