बिहार चुनाव में पहले चरण की बंपर वोटिंग के बाद सभी समीकरण बदल चुके हैं। तमाम पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं। इसी बीच केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने मीडिया से बात करते हुए बड़ा बयान दिया है।
न्यूज 18 इंडिया से बात करते हुए चिराग ने कहा, “अगर एनडीए की सरकार बनती है, तो मैं डिप्टी सीएम बनने की इच्छा नहीं रखता। लेकिन अगर मौका मिलेगा, तो अपनी पार्टी से किसी अन्य नेता को जरूर डिप्टी सीएम बना सकता हूं।”
चिराग पासवान ने आगे कहा कि 2025 में नीतीश कुमार एक बार फिर मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं, लेकिन वे खुद डिप्टी सीएम नहीं बनेंगे। उन्होंने दोहराया कि अगर एनडीए की सरकार बनती है, तो अपनी पार्टी के किसी नेता को डिप्टी सीएम पद के लिए आगे बढ़ा सकते हैं।
इसके बाद चिराग पासवान ने कहा कि वे 2030 की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने साफ किया कि वे आगे भी बिहार के लिए ही काम करेंगे और यहीं रहेंगे। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख ने यह भी बताया कि वे पहले भी विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन सीटों के बंटवारे में देरी के कारण समय कम रह गया।
चिराग पासवान ने यह भी बताया कि उन्हें सबसे ज्यादा राजनीतिक सलाह अपनी मां से मिलती है। उनके मुताबिक, पहले उनके पिता रामविलास पासवान को भी राजनीतिक सलाह उनकी मां ही दिया करती थीं। जानकारी के लिए बता दें कि चिराग पासवान की पार्टी 29 सीटों पर इस बार चुनाव लड़ रही है, काफी मशक्कत के बाद उन्होंने बीजेपी को इतनी सीटों पर राजी किया। जानकार मानते हैं कि एनडीए के साथ-साथ चिराग पासवान के लिए भी यह चुनाव निर्णायक साबित होगा।
इस निर्णायक चुनाव में बंपर वोटिंग ने जरूर हलचल तेज की है। पीएम मोदी ने इसे लेकर एक जनसभा में कहा कि पहले चरण की वोटिंग ने जंगलराज के नेताओं को 65 वोल्ट का झटका दिया है। बिहार की जनता ने ‘जंगल राज’ की राजनीति को पूरी तरह नकार दिया है। युवाओं ने विकास और एनडीए पर भरोसा जताते हुए वोट किया है। इससे साफ जाहिर होता है कि बिहार अब बदलाव और स्थिर सरकार का पक्षधर है।
