उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के मईल थाना क्षेत्र में एक दलित युवक की पेड़ से बांधकर पिटाई करने का वीडियो सार्वजनिक होने के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर एक समुदाय विशेष के छह लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
बरहज के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अंशुमान श्रीवास्तव ने बताया कि रविवार को मईल गांव के राहुल को क्षेत्र के माड़ोपार गांव के पास रंजिश में एक समुदाय के लोगों ने उसके साथ मारपीट करते हुए पेड़ से बांधकर वीडियो भी बनाया।
उन्होंने बताया कि घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने माड़ोपार गांव निवासी मासूम रजा, महफूज आलम, खुशबू निशा, हनीफा, रुखसाना और अख्तर के खिलाफ मारपीट, दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर सभी को गिरफ्तार कर लिया। सीओ ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गाजीपुर: मारपीट में एक युवक की मौत, दो अन्य घायल
गाजीपुर जिले के सादात थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच मारपीट में एक युवक की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, मारपीट में जान गंवाने वाले युवक की पहचान सोनू यादव (37) के रूप में हुई जबकि दीपक और अभिषेक घायल हो गए,जिनका इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें: पतियों से तंग आकर, दो महिलाओं ने एक-दूसरे से कर ली शादी, दर्जा देते हुए नाम रखा ‘बबलू’, देखें Viral Video
पुलिस सूत्रों के अनुसार सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के निवासी सोनू यादव धुवांर्जुन गांव में अपने परिवारजनों सहित रहते हैं। वह अपने साथियों सहित रविवार की रात लगभग 10 बजे मौधिया बाजार पहुंचे, जहां कुछ युवकों से किसी बात पर विवाद हो गया। विवाद के दौरान लाठी-डंडा चलने लगा, जिसमें सोनू यादव चोट लगने के कारण गिर पड़े। उनके साथी दीपक और अभिषेक घायल हो गए हैं।
घटना की सूचना पर कई थाना के पुलिसकर्मी और अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने तत्काल घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने सोनू यादव को मृत घोषित कर दिया। सादात थाना के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर पर अज्ञात हत्यारों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
यह भी पढ़ें: रेलवे स्टेशन पर किन्नरों ने RPF इंस्पेक्टर पर किया हमला, दो गिरफ्तार