देवबंद नगर के मोहल्ला पठानपुरा में दुकान के बाहर खडे़ होकर युवतियों के साथ छेडछाड कर रहे चार युवकों ने विरोध करने पर एक टेलर को धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। टेलर को गंभीर हालत में नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।जानकारी के अनुसार देवबंद नगर के मोहल्ला पठानपुरा निवासी शाहिद की गद्दीवाडा मोहल्ले में टेलर की दुकान है। वह दुकान पर बैठा हुआ था उसी समय वहां से कुछ युवतियां गुजर रही थी। उन युवतियों को वही पास में रहने वाले कुछ लडके छेड़ रहे थे। टेलर ने लड़को को ऐसा करने से मना किया। जिसके बाद युवकों ने गुस्से में टेलर के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। जब टेलर ने इसका विरोध किया तो युवकों ने उसकी दुकान में रखी कैंची उठाकर उसके सिर में मार दी। जिससे टेलर लहूलुहान हो गया। टेलर का आरोप है कि युवकों ने उस पर लाठी-डंडो से भी हमला किया। जिससे उसके एक हाथ ही हड्डी टूट गई। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। टेलर के परिजन उसे लेकर देवबंद कोतवाली पहुंचे। पुलिस ने टेलर को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।

टेलर शाहिद ने बताया कि उसकी दुकान के समीप ही रहने वाले चार युवक आए दिन उसकी दुकान के बाहर खड़े होकर वहां से आने-जाने वाली युवतियों से छेड़छाड़ करते है। आज भी युवकों ने जब लड़कियों से छेड़छाड़ की तो उसने उन्हें छेड़छाड़ करने से मना किया। जिस पर उन्होंने टेलर पर हमला बोल दिया। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद उक्त युवकों के विरुद्ध कारर्वाई की जाएगी।

21 अप्रैल से शुरू होगा मां बाला सुंदरी देवी मेला,स.बालेंद्र सिंह बने मेला कमेटी के चेयरमैन

नगर पालिका परिषद देवबंद के तत्वावधान में हर वर्ष की भांति देवीकुंड के विशाल मैदान पर लगने वाला भव्य मेला अबकी 21 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है। नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक में आज श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर मेले का चेयरमैन सर्वसम्मति से सभासद सरदार बालेंद्र सिंह को चुन लिया गया।

जानकारी के अनुसार नगर पालिका प्रशासक एसडीएम भानू प्रताप यादव की अध्यक्षता में हुई बोर्ड की बैठक में नवनिर्वाचित विधायक माविया अली भी पदेन सदस्य के रूप में शामिल रहे। बैठक में सर्वप्रथम वर्ष 2016-17 का वार्षिक बजट प्रस्तुत किया गया। इसमें वर्ष 2016-17 की अनुमानित आय 34 करोड 83 लाख 70 हजार रूपए और व्यय 33 करोड 57 लाख रूपए पारित किया गया। साथ ही अंतिम अवशेष के रूप में एक करोड 26 लाख 70 हजार रूपए को भी सर्वसम्मति से पारित किया गया। बैठक में पालिका सदस्यों ने दिसंबर 2015 एवं जनवरी-फरवरी 2016 की आय-व्यय को भी सर्वसम्मति से स्वीकार कर पारित किया।

बजट के बाद 21 अप्रैल से शुरू होने वाले देवबंद के ऐतिहासिक एवं दूर-दूर तक विख्यात श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मेले की मेला कमेटी का गठन किया गया। इसमें सभासद स. बालेंद्र सिंह को मेला चेयरमैन नियुक्त किया गया। सभासद तौफीक जग्गी के प्रस्ताव पर सभासद विनय कुच्छल, हरिओम सिंघल, हमीदा जीमल और साजिदा बेगम को मेला कमेटी सदस्य नियुक्त किया गया। लेकिन सभासद हरिओम सिंघल और विनय कुच्छल ने पूर्व में मेला कमेटी में शामिल होने के चलते अपने नाम वापस लेने की इच्छा प्रकट की। इनके स्थान पर दो नए नाम शाहिद हसन और बिलकीस बेगम को शामिल किया गया। इसके अलावा मुस्तफा सलमानी को नामित सदस्य नियुक्त किया गया। इस बोर्ड बैठक में सभासद जीशान नजमी, मो. आकिल, फिरदोस बेगम, हारि सैयद, शिवकुमार कंसल, सुधा गांधी आदि मौजूद रहे।