कंपकंपाती ठंड में अमूमन मच्छर दिखाई नहीं देते, लेकिन तीन साल बाद इनकी आमद दर्ज हो गई है। राष्ट्रीय राजधानी में इस साल जनवरी माह में कम से कम 23 डेंगू के मामले सामने आए हैं, जबकि पिछले तीन साल से एक भी मामला नहीं आया था। निगम की ओर से सोमवार को जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। नगर निगम की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, राजधानी में इस वर्ष जनवरी में डेंगू के कम से कम 23 मामले सामने आए।

पिछले तीन साल में एक जनवरी से 29 जनवरी के बीच, डेंगू का एक भी मामला सामने नहीं आया था जबकि 2017 में चार और 2018 में छह मामले सामने आए थे। इस रोग के मामले आमतौर पर जुलाई और नवंबर के बीच सामने आते हैं लेकिन यह अवधि दिसंबर मध्य तक खिंच सकती है। इस साल जनवरी में मामले आने से विभाग को चौकन्ना हो पड़ा है।

पिछले साल दिल्ली में डेंगू के 9,613 मामले सामने आए थे जो कि 2015 के बाद से सामने आए सबसे ज्यादा मामले थे। इसके अलावा 23 मरीजों की मौत भी हो गई थी। सोमवार को जारी नगर निकाय की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल 29 जनवरी तक डेंगू के कुल 23 मामले सामने आए जिसमें से तीन मामले गत सप्ताह सामने आए।