Dengue in UP: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में मच्छरों के चलते डेंगू ने आतंक मचा रखा है। यूपी के आगरा, इटावा, और फिरोजाबाद जिलों में डेंगू की स्थिति का आंकलन करने के लिए केंद्र सरकार ने दिल्ली से 6 सदस्यों की एक टीम भेजी है। इस टीम में उच्चस्तरीय विशेषज्ञ होंगे जो जल्दी से जल्दी डेंगू की स्थिति को काबू में करने के उपाय बताएंगे। पिछले महीने की 4 तारीख को ही फिरोजाबाद में बुखार व डेंगू से मरने वालों की संख्या 50 तक हो गई थी। तब वहां के मुख्य चिकित्सा अधिकारी दिनेश कुमार ने कहा था कि जिले में अब तक 50 लोगों की डेंगू और बुखार से मौत हो चुकी है।

इसके पहले पिछले महीने में भी स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ 18 सदस्यीय मेडिकल टिम और 11 सदस्यीय ICMR की टीम ने फिरोजाबाद के डेंगू पीड़ित इलाकों का दौरा किया था। इस दौरान इस टीम ने गहन चिकित्सा अभियान चलाते हुए डेंगू और बुखार के कारणों का पता लगाने की कोशिश की थी लेकिन इस टीम के दौरे के बावजूद बीमारियों पर ज्यादा काबू नहीं पाया गया। जिसके बाद टीम ने कई क्षेत्रों से लारवा इकट्ठा किया और उसे जांच के लिए भेजा था।

बढ़ते मामलों को देखते हुए तीन डॉक्टर निलंबित कर दिए गए थे

इस टीम के सदस्यों ने पूरे इलाके का घूमकर बुखार पीड़ितों से बातचीत की और उनके लक्षण उनको होने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी हासिल की लेकिन बीमारियों पर काबू नहीं पाया जा सका। वहीं जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने डेंगू और वायरल बुखार के बढ़ते प्रकोप में लापरवाही बरतने के आरोप में तीन डॉक्टरों को निलंबित कर दिया था।

सदर विधायक ने किया था हैरान करने वाला दावा

वहीं फिरोजाबाद के सदर विधायक मनीष असीजा ने भी पूरे इलाके का जायजा लिया था। उन्होंने दावा किया था कि इन बीमारियों से सिर्फ 50 लोगों की ही नहीं बल्कि 61 लोगों की मौत हो चुकी है। विधायक ने बताया था कि वो लगातार बीमारी वाले इलाकों में बीमारी से पीड़ित परिवारों के संपर्क में थे। सदर विधायक के इस दावे से हर कोई हैरान था।