आय से अधिक संपत्ति के मामले में कानूनी कार्रवाई का सामना कर रहे इंडियन नेशनल लोक दल (INLD) के नेता अभय चौटाला को पाकिस्तान जाने की अनुमति मिल गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिल्ली की पटियाला हाऊस कोर्ट ने उन्हें लाहौर जाने की अनुमति दे दी है। वे निजी यात्रा पर पाकिस्तान जाना चाहते हैं। उनके खिलाफ नौ साल से यह मामला चल रहा है। हालांकि चौटाला की पाकिस्तान यात्रा का कार्यक्रम और जाने का कारण अभी सामने नहीं आया है।
189 फीसदी अधिक है संपत्तिः अभय चौटाला के साथ-साथ उनके भाई अजय और पिता पूर्व हरियाणा सीएम ओमप्रकाश चौटाला के खिलाफ भी आय से अधिक संपत्ति का मामला चल रहा है। सीबीआई ने 26 मार्च 2010 को चौटाला के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी। सीबीआई का आरोप है कि पिता-पुत्र की मिलाकर आय से कुल 189 फीसदी अधिक संपत्ति पाई गई।
पुलवामा हमले से और खराब हुए रिश्तेः भारत-पाकिस्तान के बीच अवंतीपोरा हमले के चलते माहौल फिर से तनावपूर्ण हो गया है। दोनों देशों के रिश्ते लंबे अरसे से खराब ही चल रहे हैं। ऐसे में इस हमले ने और स्थिति खराब की है। करतारपुर बॉर्डर के माध्यम से जरूर कुछ स्थितियां सुधरती दिख रही थीं। लेकिन पाकिस्तान में पनपे आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने फिदायीन हमले के जरिए सब पर फिर से पानी फेर दिया है। भारत ने अपने 40 से ज्यादा जवान खो दिए हैं। इसके बाद भारत सरकार की तरफ से सख्त कार्रवाई के संकेत मिले हैं। पिछले एक दशक में सीआरपीएफ पर यह दूसरा सबसे बड़ा हमला बताया जा रहा है। इससे पहले छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुए हमले में करीब 75 से अधिक जवान शहीद हुए थे।