राजधानी दिल्ली में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। मदरसे में एक दिन की छुट्टी के लिए 5 साल के बच्चे रूहान की हत्या कर दी गई। यह घटना दयालपुर थाना क्षेत्र के एक मदरसे में हुई है। मामले में पुलिस ने 3 बच्चों को पकड़ा है। बताया जा रहा है जान गंवाने वाला बच्चा कथित तौर पर अन्य बच्चों को गाली देता रहता था। इसकी वजह से दूसरे बच्चों ने उसकी हत्या कर दी। आरोपी बच्चों को लग रहा था कि रूहान को मारने से मदरसे में एक दिन की छुट्टी हो जाएगी।
5 साल के रूहान की मदरसे में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने मदरसे के बाहर खूब हंगामा किया। पहले तो पुलिस को लगा कि रूहान की मौत संदिग्ध दशा में हुई थी लेकिन जांच में मामला कुछ और ही निकला। पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर गुरु तेज बहादुर अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है। जांच में पता चला कि उसकी हत्या की गई थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने मदरसे में ही पढ़ने वाले तीन बच्चों को हत्या के आरोप में पकड़ा है।
5 महीने पहले मदरसे में पढ़ने आया था
मदरसे में बच्चा बेसुध अवस्था में मिला। जिसके बाद मदरसा संचालक ने बच्चे की मां को फोन करके उसके तबियत खराब होने की सूचना दी थी। बच्चे की मां जब मदरसा पहुंची तो रूहान को नजदीकी प्राइवेट हॉस्पिटल लेकर गई। जहां डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत के बाद वहां के स्थानीय लोगों ने मरदसे के बाहर खूब हंगामा किया। रूहान करीब 5 महीने पहले ही मदरसे में पढ़ने के लिए आया था। मृतक के पिता उत्तर प्रदेश में रहकर काम करते हैं।
250 बच्चे मरदसे में लेते हैं शिक्षा
मदरसे की बात करें तो इसमें 250 बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं। हादसे के बाद वहां पढ़ने वाले छात्रों के माता-पिता अपने बच्चे को लेकर घर चले गए। लेकिन जब मामले को लेकर पुलिस ने खुलासा किया तो सभी लोग हैरान रह गए।