पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार इलाके में शुक्रवार रात चलती कार में एक महिला से कथित तौर पर बलात्कार किया गया और फिर सड़क के किनारे उसे छोड़ दिया गया। पुलिस ने बताया कि महिला रात करीब दस बजे इलाके में एक शॉपिंग मॉल के पास एक रेस्तरां से खाने का सामान खरीदने गई थी तब ही यह वारदात हुई।
उसने पुलिस में जो शिकायत दर्ज कराई है उसके अनुसार, चार व्यक्तियों ने उसे चलती कार में खींचा और सामूहिक बलात्कार किया और विरोध करने पर उसे बुरी तरह पीटा। फिर आरोपियों ने उसे मधु विहार में कड़कड़ी मोड़ के पास झाड़ियों में फेंक दिया। पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘हमने आरोपियों और उनके वाहन की पहचान कर ली है।’ हम घटना के सत्यपान की कोशिश कर रहे हैं। पीड़ित का बयान दर्ज करने के बाद गिरफ्तारी की जाएगी’।