Delhi News: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के द्वारका में एक महिला वकील का हैंडबेग चोरी हो गया। इसमें उनके जरूरी कागजात मौजूद थे। जैसे आधार कार्ड , बार काउंसिल आईडी, ईयरपॉड, सनग्लास कवर और कुछ नकदी। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और चोरी करने वाले दो लोगों को अरेस्ट कर लिया। यह दोनों स्विगी और जेप्टो के लिए डिलीवरी बॉय के तौर पर काम करते थे।

यह पूरा का पूरा मामला 22 मार्च का है। महिला वकील द्वारका के सेक्टर 7 के बाजार में एक छोटे से काम से रुकी। उसे लगा कि वह कुछ ही मिनटों के लिए बाहर जाएगी, इसलिए उसने अपना हैंडबैग स्कूटी पर लटका दिया। बैग में वे सभी जरूरी चीजें थीं जिन्हें कोई खोना नहीं चाहेगा। लेकिन जब वह वापस लौटी तो उसे बहुत बड़ा झटका लगा। उसका हैंडबैग गायब हो चुका था। घबराकर उसने अगले दिन द्वारका साउथ पुलिस स्टेशन में चोरी की जानकारी दी।

पुलिस टीम ने खंगाले सीसीटीवी फुटेज

एसएचओ राजेश कुमार साह और एसीपी किशोर कुमार रेवला की देखरेख में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने इलाके में और उसके आसपास के 50 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की जांच की और घंटों की फुटेज को बारीकी से खंगाला। जांच में मदद के लिए स्थानीय मुखबिरों को भी शामिल किया गया। वीडियो फुटेज की गहनता से जांच करने के बाद उन्होंने दो युवकों को चोरी करते देखा, जबकि महिला पास में ही खरीदारी कर रही थी।

कल से हफ्तेभर दिल्ली-NCR में हो सकती है बारिश

नसीरपुर गांव में छिपे हुए थे आरोपी

पुलिस ने बताया कि दोनों युवक स्कूटी के पास में पहुंचे, बैग उतारा और बाइक पर सवार होकर तेजी से भाग गए। 14 अप्रैल को पुलिस को जानकारी मिली कि संदिग्ध नसीरपुर गांव में छिपे हुए हैं। टेक्निकल सर्विलांस का इस्तेमाल करके दोनों को ट्रैक किया गया और आरोपी रवि और आशिक खान को अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि वे स्विगी और जेप्टो के लिए डिलीवरी बॉय के तौर पर काम करते थे।

द्वारका डीसीपी अंकित सिंह ने बताया, ‘उन्होंने बताया कि वे स्विगी और ज़ेप्टो में डिलीवरी बॉय के तौर पर काम करते थे। 22 मार्च को जब वे द्वारका सेक्टर 7 में ऑनलाइन ऑर्डर डिलीवर करके लौट रहे थे, तो उन्होंने एक बैग देखा जिसे स्कूटी पर रखा गया था। उन्होंने इधर-उधर देखा, बैग लिया और बाइक पर बैठकर भाग गए।’