Delhi MCD Schools: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने में महज कुछ ही दिनों का समय बचा हुआ है। इससे पहले बांग्लादेशियों की घुसपैठ का मुद्दा काफी बड़ा होता जा रहा है। अब इस मामले में दिल्ली नगर निगम भी कार्रवाई के मूड में है। एमसीडी के डिप्टी कमिश्नर ने एक नोटिस जारी किया है। इसमें कहा गया है कि अवैध बांग्लादेशी स्टूडेंट्स की पहचान करें।

एमसीडी ने आदेश जारी करते हुए कहा, ‘जन स्वास्थ्य विभाग से अनुरोध है कि बर्थ रजिस्ट्रेशन और जन्म प्रमाण पत्र जारी करते समय एहतियात बरता जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी अवैध बांग्लादेशी प्रवासी को जन्म प्रमाण पत्र जारी न किया जाए।’ एमसीडी के डिप्टी कमिश्नर बीपी भारद्वाज ने कहा कि एजुकेशन डिपार्टमेंट को अवैध बांग्लादेशियों की पहचान करने और उन्हें एमसीडी स्कूलों में एडमिशन लेने से रोकने के लिए सही कदम उठाने चाहिए। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि स्कूलों में पहले से पढ़ रहे अवैध बांग्लादेशी प्रवासी स्टूडेंट्स की पहचान के लिए भी वेरिफिकेशन अभियान चलाया जाना चाहिए।

सभी स्कूल के प्रमुखों को रिपोर्ट पेश करने के निर्देश

एमसीडी ने निर्देश दिया है कि संबंधित अधिकारियों को आगे भेजने के लिए बिना किसी अपवाद के हर शुक्रवार को दोपहर 3:30 बजे तक डिप्टी कमिश्नर को एक कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत की जानी चाहिए। सभी स्कूलों के प्रमुखों को भी 31 दिसंबर तक अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। बता दें कि 12 दिसंबर को जीएनसीटीडी के प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में एक वर्चुअल मीटिंग हुई थी। इसमें एमसीडी के एडिशनल कमिश्नर और डिप्टी कमिश्नर शामिल हुए थे। संबंधित विभागों और एमसीडी के जोनल अधिकारियों से कदम उठाने का आग्रह किया गया था।

बीजेपी ने निकाल लिया AAP की महिला सम्मान योजना का तोड़?

आप ने बीजेपी पर बोला हमला

इस आदेश के बाद में दिल्ली में सियासत भी तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। उन्होंने कहा, ‘दिल्ली में यूपी-बिहार के पूर्वांचल समाज को बर्बाद करने की BJP की साजिश का पर्दाफाश। बीजेपी ने दिल्ली में पूर्वांचल समाज को उजाड़ने के लिए अपने अधिकारियों से आदेश जारी कराया। अगर बीजेपी अपनी साजिशों को बंद नहीं करेगी तो AAP पूर्वांचल समाज के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ेगी। ‘केजरीवाल अब आम आदमी नहीं रहे’, पूर्व मुख्यमंत्री से वाल्मीकि बस्ती के लोग नाराज पढ़ें पूरी खबर…