दिल्ली से क्राइम की एक अजीबोगरीब खबर सामने आई है, जहां एक महिला को पड़ोसन को लूट की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार की गई है। महिला का नाम रेखा बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक महिला 12वीं पास है और वह सिविल डिफेंस वॉलंटियर भी रही है लेकिन अब उसने अपने ही अमीर पड़ोसी को लूटने का अपराध कर डाला, जो उसे सलाखों के पीछे ले गया है।

महिला अपने पड़ोसी के घर पर एक कूरियर बॉय का रूप लेकर गई और पड़ोसी को लूटने की कोशिश की। महिला ने बताया कि वह अपने नौकरी जाने के बाद से काफी परेशान थी, और उसका आर्थिक तंगी के चलते गुजारा नहीं हो पा रहा था। महिला की पड़ोसन का नाम पूजा अरोड़ा बताया जा रहा है, जो कि काफी अमीर थी, ऐसे में आरोपी महिला ने उसे ही लूटने का प्लान बनाया।

कूरियर बॉय बनकर किया अपराध

दिल्ली पुलिस ने बताया है कि आरोपी ने कूरियर बॉय बनकर पड़ोसी को लूटने की कोशिश की। आरोपी रेखा छावला के सोमेश विहार की रहने वाली है। पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल की गई टॉय पिस्टल और अन्य समान बरामद किया है। द्वारका जिल पुलिस आयुक्त अंकित सिंह ने बताया कि 23 मई को छावला इलाके में एक महिला पर हमला कर लूटपाट के प्रयास की शिकायत मिली थी।

वहीं इस केस में पीड़ित मिला चंद्रकांता ने बताया कि कुरियर बॉय बनकर एक शख्स उनके घर आया और पीड़िता को कलम लेने के घर भेजकर अंदर घुस गया। अचानक आरोपी ने चंद्रकांता पर पिस्टल के बट से हमला कर दिया। पीड़िता ने बताया कि हमलावर ने चेहरा ढक रखा था। इतना ही नहीं, हेलमेट और दस्ताने पहने थे। शोर मचाने पर पड़ोसी आए तो आरोपी फरार हो गया। महिला को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कैसे अंजाम दी वारदात

प्लानिंग के मुताबिक 23 मई को आरोपी महिला ने खुद को कूरियर बॉय के तौर पर तैयार किया और एक कूरियर वाला ही बैगपैक भी ले लिया। वह सुबह 11 बजे चंद्रकांता के घर पहुंची और बेल बजाई, और उनके आने पर पेन मांगा। ऐसे में महिला जैसे ही घर के अंदर घुस गई और महिला पर हमला बोल दिया।

इसके बाद चंद्रकात ने उसे घर से बाहर जाने के लिए कहा, जिस पर उसने पीड़ित महिला को पकड़ लिया और खिलौना पिस्तौल की बट से उसके चेहरे पर कई बार किए, जिसके चलते महिला चिल्लाने लगी। वहीं आरोपी डर के मारे तुरंत ही वहां से भाग गई। पुलिस ने महिला के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।