Delhi Shakur Basti News: हाल ही दिल्ली के नई दिल्ली और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने की मांग की गई थी। अब इस कड़ी में दिल्ली के शकूर बस्ती का नाम भी जुड़ गया है। दिल्ली के शकूर बस्ती से बीजेपी विधायक करनैल सिंह ने इस इलाके का नाम बदलकर ‘श्रीरामपुरम’ करने की मांग की है।
न्यूज एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के अनुसार, करनैल सिंह ने अपने क्षेत्र का नाम बदलकर ‘श्रीरामपुरम’ करने की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है। करनैल सिंह ने कहा कि उन्होंने अब तक इस मांग के समर्थन में 60,000 से अधिक लोगों के हस्ताक्षर जुटा लिए हैं और उनका लक्ष्य एक लाख लोगों के हस्ताक्षर इकट्ठा करने का है।
उन्होंने कहा, “शकूर बस्ती में लगभग 1.5 लाख मतदाता हैं, जिनमें से इस साल फरवरी में हुए विधानसभा चुनाव में करीब 99,000 लोगों ने मतदान किया था। मैं उन्हीं से समर्थन मांग रहा हूं।”
करनैल सिंह ने चुनाव में सत्येंद्र जैन को हराया
पिछले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे और तीन बार विधायक रह चुके सत्येंद्र जैन को हराने वाले करनैल सिंह ने कहा कि शकूर बस्ती का नाम बदलने की यह मांग ‘राजनीतिक’ नहीं है। उन्होंने कहा, “यह क्षेत्र के लोगों की मांग है। चुनाव के दौरान कई लोगों ने बताया था कि वे इस क्षेत्र का नाम बदलना चाहते हैं क्योंकि अब यह क्षेत्र सिर्फ छोटे घरों की बस्ती वाला नहीं बल्कि बहुमंजिला इमारतों वाला एक विकसित क्षेत्र बन चुका है।”
दिल्ली के सबसे अमीर विधायक हैं करनैल सिंह
विधानसभा चुनाव में 259 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति के साथ सबसे अमीर प्रत्याशी रहे विधायक ने कहा कि यह पहल उनकी पार्टी की जानकारी में है। उन्होंने कहा, “क्षेत्र के कई लोगों, खासकर बुजुर्गों ने सुझाव दिया कि शकूर बस्ती का नाम बदलकर श्रीरामपुरम कर दिया जाए।”
करनैल सिंह ने कहा कि श्रीरामपुरम नाम लोगों की भावनाओं के आधार पर सहज रूप से सामने आया। उन्होंने कहा, “यह स्वाभाविक विकल्प है क्योंकि भगवान श्रीराम लोगों के हृदय में बसते हैं।” उन्होंने कहा कि जब एक लाख लोगों के हस्ताक्षर इकट्ठा हो जाएंगे, तब शकूर बस्ती का नाम बदलने का प्रस्ताव दिल्ली विधानसभा के अगले सत्र में पेश किया जाएगा। (भाषा)