Delhi Shahi Idgah: राजधानी दिल्ली की शाही ईदगाह में गुरुवार शाम अचानक लोगों की भीड़ जुटने लगी। लोगों की भीड़ में लगातार बढ़ोतरी के चलते माहौल काफी गरम हो गया, जिसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। न्यूज चैनल इंडिया टीवी पर टेलीकास्ट खबर के मुताबिक, ये लोग अफवाह के चलते ईदगाह में जुटने लगे थे। हालांकि, गनीमत की बात यह रही कि इस दौरान कुछ भी आउट ऑफ कंट्रोल नहीं हुआ।

इस मामले को लेकर जब स्थानीय लोगों से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि कुछ लोग बाहर के थे और उन्होंने नारेबाजी भी फिर वे वहां से चले गए। हालिया स्थिति की बात करें तो सारी स्थिति कंट्रोल में है और दिल्ली पुलिस ने लोगों से शांति की अपील की है।

WhatsApp पर आया था लोगों को मैसेज

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाम चार बजे के करीब वॉट्सऐप पर बड़ी संख्या में लोगों के पास मैसेज आया था और उनसे शाही ईदगाह में प्रदर्शन करने के लिए जुटें। इस मैसेज को देखने के चलते ही लोग बड़ी तादाद में शाही ईदगाह में पहुंचने लगे थे। वहीं जब भीड़ ज्यादा बढ़ने लगी तो पुलिस ने भी कार्रवाई शुरू कर दी और लोगों को समझाकर वापस लौटने का विरोध हो रहा था।

‘मुसलमान के पास सपोर्ट सिस्टम नहीं इसलिए…’ संजौली मस्जिद मामले AIMIM नेता शोएब जमई का विवादित बयान

रानी लक्ष्मीबाई की मूर्ति लगाने को लेकर विरोध

ईदगाह के पार्क में रानी लक्ष्मीबाई की मूर्ति लगाने का विरोध किया जा रहा है। गौरतलब है कि शाही ईदगाह की मैनेजमेंट समिति ने पार्क में रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा लगाने के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट याचिका दाखिल की थी, जिसपर सुनवाई के दौरान अदालत ने कहा था कि झांसी की रानी लक्ष्मीबाई ‘राष्ट्रीय गौरव’ हैं और इतिहास को ‘सांप्रदायिक राजनीतिक’ आधार पर बांटना नहीं चाहिए।

बता दें कि इस मामले में हाईकोर्ट ने भी बड़ी बात कही थी और कहा था कि समिति का इरादा अदालत के माध्यम से सांप्रदायिक राजनीति करना है और मामले को धार्मिक रंग दिया जा रहा है। रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा लगाने को लेकर कोर्ट ने कहा कि आपके पास यह प्रतिमा है, यह आपके लिए गर्व की बात है।