Shahbad Dairy Murder Case: दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में 16 साल की लड़की की हत्या के मामले में कई खुलासे सामने आ रहे हैं। जांच में सामने आया है कि हत्यारा साहिल नाबालिग की हत्या करने के बाद बुलंदशहर में अपनी बुआ के घर भाग गया था। कत्ल करने के बाद उसने अपना मोबाइल भी बंद कर लिया था। पुलिस को घर वालों के पूछताछ के बाद उसकी लोकेशन मिल गई। इस हत्याकांड के पीछे लव ट्रायंगल की बात भी सामने आई है।
लव ट्रायंगल की वजह से हुई हत्या?
पुलिस की जांच में नाबालिग की हत्या के पीछे लव ट्रायंगल की बात सामने आई है। साहिल और लड़की पिछले तीन साल से एक-दूसरे को जानते थे। लड़की प्रवीण नाम के एक लड़के के साथ रिलेशन में थी। उसके नाम का टैटू भी उसके हाथ पर बना है। उससे ब्रेकअप के बाद वह साहिल के साथ रिलेशन में आ गई। जांच में सामने आया है कि कुछ समय पहले लड़की फिर प्रवीण के संपर्क में आ गई और साहिल से ब्रेकअप करना चाह रही थी। शनिवार को भी दोनों के बीच इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। साहिल ने उसे धमकी भी दी थी कि वह किसी से बात ना करे।
बेरहमी से की हत्या
बता दें कि शाहबाद डेयरी इलाके में जेजे कॉलोनी निवासी आरोपी साहिल ने लड़की को कई बार चाकू मारा और एक बोल्डर से भी उस पर वार किया। साहिल फ्रिज-एसी मरम्मत करने का काम करता है। साहिल ने लड़की को 16 बार चाकू मारा और पत्थरों से उसका सिर कुचल दिया। प्रारंभिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में लड़की के शरीर पर चाकू के 16 जख्म मिले हैं। सिर पर पत्थर पटकने की वजह से उसका सिर फट गया था। पीड़िता की मां ने साहिल को फांसी देने की मांग की है।
कैसे गिरफ्त में आया साहिल?
आरोपी साहिल घटनास्थल से फरार हो कर अपनी बुआ के घर बुलंदशहर पहुंचा था। पुलिस लगातार उसका और घरवालों को फोन ट्रेस कर रही थी। साहिल ने अपने किसी रिश्तेदार के नंबर से पिता को फोन किया था। पुलिस की टीम साहिल के घर वालों के फोन को लगातार ट्रेस कर रही थीं जिसकी मदद से साहिल की लोकेशन हाथ लगी और उसे पुलिस की टीम ने धर दबोचा।