गजेंद्र सिंह
जहांगीरपुरी की गुजराती समाज कॉलोनी के पास ब्लॉक-एच बस्ती में रहने वाले लोग खुले में शौच से मुक्ति चाहते हैं लेकिन व्यवस्था आड़े आ रही है। इलाके का सार्वजनिक शौचालय बनकर तैयार है लेकिन बीते एक साल से इसका ताला नहीं खुला है। शौचालय न खुलने से यहां के लोगों की समस्या बढ़ गई है। बस्ती में रहने वालीं 80 साल की श्यामू पैरों में दिक्कत होने की वजह से चल-फिर नहीं पातीं लेकिन शौचालय के लिए उन्हें घर से 500 मीटर दूर मंगल बाजार जाना पड़ता है। श्यामू के बेटे का कहना है कि वे लोग सुबह और शाम को खुले में शौच जाते हैं। मोहल्ले की दूसरी महिलाएं भी श्यामू की तरह मंगल बाजार में बने सार्वजनिक शौचालय का इस्तेमाल करने जाती हैं, लेकिन यहां इतनी भीड़ होती है कि एक-एक महिला को 30 से 40 मिनट तक इंतजार करना पड़ता है।
इस इलाके की गलियां जितनी छोटी हैं शौचालय को लेकर समस्याएं उतनी ही बड़ी। घरों में शौचालय बन नहीं सकता है इसलिए पास में ही एक सार्वजनिक शौचालय बना है लेकिन इसमें ताला लगा है। इलाके के लोगों के मुताबिक, 1976 में बने इस शौचालय की हालत जर्जर होने पर स्थानीय विधायक पवन कुमार शर्मा ने इसका जीर्णोद्धार कराया। शौचालय पिछले साल मार्च में बनकर पूरा हो गया था, लेकिन शुरू अब तक नहीं हो पाया है। शौचालय को पहले की अपेक्षा काफी सुविधाजनक बनाया गया है। इसमें महिलाओं और पुरुषों के स्नानगृह, दिव्यांगों के लिए अलग शौचालय और 10-10 शौचालय अलग से बनाए गए हैं। कुछ समय पहले शौचालय के बाहर बने मूत्रालय को लोगों ने खुद से शुरू कर दिया तो इसकी सफाई लोगों को खुद ही करानी पड़ती है। बस्ती के लोगों का कहना है कि इलाके के शौचालय के शुरू नहीं होने के कारण उन्हें जी-ब्लॉक धोबीघाट में बने शौचालय में जाना पड़ता है लेकिन वह इतना गंदा है कि लोग वहां जाने से बचना चाहते हैं।
एच-ब्लॉक की बस्ती के पास बने शौचालय को शुरू करवाने के लिए स्थानीय लोग संघर्ष कर रहे हैं। स्थानीय निवासी विपिन कुमार का कहना है कि शौचालय खोलने की मांग को लेकर तीन बार धरना दिया जा चुका है। हम लोग विधायक से भी मिल चुके हैं, लेकिन काम नहीं बन रहा है। सुनील कहते हैं कि यह शौचालय शुरू हो जाए तो इसका फायदा 5000 लोगों को होगा। बस्ती में रहने वालीं मालती सहित मोहल्ले की अन्य महिलाओं का कहना है कि मंगल बाजार के सार्वजनिक शौचालय में जाने के लिए दस बार सोचना पड़ता है।
जहांगीरपुरी के एच ब्लॉक में सार्वजनिक शौचालय बनकर तैयार है लेकिन जनता के लिए इसे खोला नहीं गया है। शौचालय के बाहर गंदगी का अंबार स्थिति बयां कर रहा है। विधायक के सहायक ने कहा, पूरा है शौचालय का काम: इस मामले पर विधायक पवन कुमार शर्मा से बाचचीत करने की कोशिश की गई तो फोन उनके निजी सहायक (पीए) ने उठाया। सहायक का कहना है कि उनकी तरफ से शौचालय का काम पूरा है। अब मीटर लग जाए और बिजली शुरू हो जाए तो शौचालय भी शुरू हो जाएगा। वहीं इलाके के लोगों का कहना है कि बिजली ही असली समस्या है क्योंकि पुराने शौचालय का काफी बिल बकाया है, इसी वजह से नया कनेक्शन मिलने में दिक्कत हो रही है।
