मथुर रोड पर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। दिल्ली की फायर सर्विस ने बताया कि ईमेल के जरिए स्कूल में बम विस्फोट की धमकी दी गई है। अब मामले की जांच की जा रही है।

साउथ ईस्ट के डीसीपी राजेश देव ने कहा, “स्कूल परिसर में अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिलने से कोई खतरा नहीं है। स्थिति सामान्य है। बम डिस्पोजल स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और स्वाट टीम स्कूल की इमारतों को सेनेटाइज कर रही है।”

यह इसी महीने में दूसरा मामला है, जब स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इससे पहले 13 अप्रैल को भी साउथ दिल्ली के एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।

दक्षिण दिल्ली के सादिक नगर स्थित इंडियन स्कूल को ईमेल के जरिए ही उड़ाने की धमकी मिली थी, जिसके बाद स्कूल को खोली करा लिया गया था। हालांकि, बाद में मेल की जांच पड़ताल में पता चला कि यह फर्जी मेल था। वहीं, धमकी मिलने के बाद स्कूल प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया और स्कूल जल्दी ही खाली करवा लिया गया था। डीसीपी (साउथ) चंदन चौधरी ने कहा कि ईमेल की जांच की गई, लेकिन लग रहा है कि यह फर्जी है। उन्होंने कहा कि स्कूल को खाली कराने के बाद बीडीएस, बीडीटी और स्वाट टीमों ने परिसर की गहन जांच की।

13 अप्रैल को यह धमकी मिलने के बाद अभिभावकों में दहशत फैल गई थी। स्कूल ने अभिभावकों को सूचित किया था कि वे बच्चों को घर ले जाएं। स्कूल ने संदेश जारी कर कहा, “प्रिय माता-पिता, कुछ अप्रत्याशित सुरक्षा कारणों से हमें स्कूल को जल्दी बंद करना पड़ रहा है। कृपया अपने बच्चों को घर ले जाएं … कल स्कूल फिर से शुरू किया जाएगा।” हालांकि, बाद में स्कूल की तरफ से कहा गया कि यह ईमेल फर्जी है।

वहीं, पिछले साल नवंबर में भी इंडियन स्कूल को इसी तरह की बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। सूत्रों ने बताया कि दोनों ईमेल अलग-अलग आईडी से किए गए थे। पुलिस के मुताबिक, मेल में कहा गया था, “स्कूल में एक धमाकेदार बम रखा है। इससे छात्रों और शिक्षकों को नुकसान होगा। जल्द चले जाओ।” इसके बाद आईडी के आईपी एड्रेस और अन्य विवरणों को ट्रैक करने के लिए मेल का विश्लेषण किया गया था।