हमारी डेली लाइफ इंटरनेट पर काफी हद कर निर्भर हो गई है। इसके साथ ही ऐसे में अगर आपको पता लगे कि गूगल की मदद से आप चोरी हुआ सामान भी ढूंढ़ सकते हैं तो। दरअसल ऐसा ही कुछ देखने को मिला दिल्ली में जहां पुलिस ने चोरी हुए बैग को गूगल एप की मदद से 15 मिनट में ढूढ़ लिया।

क्या है पूरा मामला: दरअसल पूरा मामला दिल्ली के सिविल लाइन्स इलाके के अरुणा आसफ अली अस्पताल का है। जहां एक महिला चोर ने अरुणा आसफ अली अस्पताल में कार्यरत डॉ. सुवर्णा अरुणा का बैग चुरा लिया। बताया जाता है कि जिस वक्त महिला चोर ने डॉक्टर का बैग चोरी किया उस वक्त डॉक्टर ओपीडी में पेशंट्स की जांच कर रही थीं। इस दौरान उनका बैग चोरी हो गया। बैग में ही उनका मोबाइल भी रखा हुआ था। जैसे ही डॉक्टर को चोरी का पता लगा वैसे ही उन्होंने पुलिस को इस बारे में जानकारी दी।

National Hindi News, 2 May 2019 LIVE Updates: पढ़ें दिनभर की हर बड़ी खबर सिर्फ एक क्लिक में

पुलिस ने ऐसे किया पता: मामले की जानकारी मिलते ही एसीपी अशोक त्यागी के सुपरविजन में एसएचओ ने तुरंत छानबीन के लिए बीट कॉन्सटेबल बाबू लाल को मौके पर भेजा। डॉक्टर ने कॉन्सटेबल को पूरा वाकया बताया, जिसके बाद बाबूलाल ने अपने मोबाइल में गूगल फाइंड डिवाइस ऐप डाउनलोड किया और चोरी हुए मोबाइल की लोकेशन को सर्च किा। करीब 15 मिनट के अंदर ही चोरी हुए मोबाइल की लोकेशन तीस हजारी इलाके की तरफ से आने लगी। इधर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में डॉक्टर ने भी ढूढ़ने की कोशिश की और कुछ महिलाओं पर शक हुआ।

 

ऐप लोकेशन पर पहुंची पुलिस: पुलिस के साथ महिला डॉक्टर ऐप द्वारा बताई गई लोकेशन पर पहुंची और वहां डॉक्टर ने एक महिला को पहचान लिया जो अस्पताल में आई थी। वहीं पुलिस ने महिला चोर के पास से बैग और मोबाइल भी जब्त कर लिया। वहीं पुलिस महिला चोर को सिविल लाइन्स थाने ले गई। आरोपी महिला चोर का नाम शबाना बताया जा रहा है। वहीं पूछताछ में सामने आया कि शबाना पहले भी कई चोरी की वारदात को अंजाम दे चुकी है।