भड़काऊ बयान से सुर्खियों में रहने वाले यति नरसिंहानंद (Yati Narsinghanand) ने कहा कि कट्टरपंथी मुसलमानों को खुश करने के लिए दिल्ली पुलिस ने मुझ पर एफआईआर की है। इसकी जानकारी मुझे मीडिया के माध्यम से हुई है। वहीं एक यूजर ने कमेंट किया कि मतलब ओवैसी पर केस आपको खुश करने के लिए हुआ।
उन्होंने कहा कि अभी मैं बहुत दिनों से दिल्ली गया भी नहीं हूं। दिल्ली में मैंने कोई अपराध भी नहीं किया है। मुझे नहीं पता कि मुझ पर क्यों एफआईआर दर्ज की गई है। हो सकता कोई कारण हो, जिस पर दिल्ली पुलिस ने मुझ पर एफआईआर दर्ज की हो। उन्होंने कहा कि ऐसा भी हो सकता है कि कट्टरपंथी मुसलमानों का इस देश में वर्चस्व बढ़ गया है। उन्हें खुश करने के लिए मुझ पर एफआईआर दर्ज की गई हो।
नरसिंहानंद ने कहा कि मुझे पता नहीं है कि दिल्ली पुलिस ने किस बात लेकर मुझ पर एफआईआर की है। जैसे ही मुझे पता चलेगा। इस मामले की जानकारी मैं आप लोगों को दूंगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में दिल्ली पुलिस के किसी भी अधिकारी ने मुझसे संपर्क नहीं किया है। मुझे नहीं पता कि दिल्ली पुलिस मुझसे क्या चाहती है।
बहरहाल कानून के अनुसार दिल्ली पुलिस जहां भी आने-जाने के लिए कहेगी मैं वहां पहुंचूगा, क्योंकि मैं हमेशा से कानून का सम्मान करता रहा हूं। उन्होंने कहा कि मुझे कानून, पुलिस, अदालत पर भरोसा नहीं है। क्योंकि ये सभी हिंदू विरोधी हैं। जिहाद समर्थक हैं, लेकिन फिर भी मैं एक सभ्य नागरिक की तरह जो दिल्ली पुलिस कहेगी, उसका मैं पालन करूंगा और कानून को मानूंगा। उन्होंने कहा कि विश्वास न होते हुए भी मै अपनी तरफ से ऐसा कोई काम नहीं करूंगा। जिससे जनता का भरोसा इस कानून से उठे। अगर वो मुझे समन देंगे तो मैं वहां जाऊंगा। गिरफ्तार करेंगे तो गिरफ्तारी दूंगा, जेल भेजेंगे तो जेल जाऊंगा। कत्ल करेंगे तो कत्ल हो जाऊंगा। जो भी वो दिल्ली पुलिस कहेगी।
बता दें, भड़काऊ बयान देने और सोशल मीडिया पर नफरत भरे संदेश फैलाने के मामले में दिल्ली पुलिस ने गुरुवार ( 9 जून, 2022) को बड़ा एक्शन लिया था। दिल्ली पुलिस की आईएफएसओ यूनिट ने भड़काऊ भाषण देने के मामले में स्वामी यति नरसिंहानंद और असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की थी। इससे पहले दिल्ली पुलिस की IFSO यूनिट ने नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल समेत 9 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।
दरअसल, बीते दिनों नूपुर शर्मा ने ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में मिले कथित शिवलिंग को लेकर एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित तौर पर विवादास्पाद टिप्पणी की थी। नूपुर शर्मा के इस कथित बयान के बाद कई लोगों ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ बयान दिए, जिसे लेकर दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई की है।
“माहौल बिगाड़ ऐसे लोग”, सोशल मीडिया पर लिखने लगे लोगः यति के बयान के सोशल मीडिया पर लोग ने अपनी राय जाहिर की। जिसमें असलम (@Aslamviews) नाम के एक यूजर ने लिखा- ‘इस महाशय को कोई कानून, कोई अदालत पे बिल्कुल विश्वास नहीं है, ये सारे कानून “जेहादियों” के पक्षधर हैं। प्रणाम है, इतने हिम्मत को….कानून का कोई डर नहीं।’ अशोक शेखावत ( @Ashokkshekhawat) नाम के यूजर लिखते हैं- ‘ऐसे लोग जिन्हे देश के कानून और अदालत पर विश्वास नहीं है वे देश का माहौल बिगाड़ रहे है और सारे इनकी बातों का विश्वास करते हैं।’
