देश की राजधानी दिल्ली में पुलिस के रिजर्व इंस्पेक्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें वह सरकारी पिस्टल एमपी. 5 (MP 5) से अपनी बेटी और बेटे को नॉर्थ वेस्ट जिले की फायरिंग रेंज में फायरिंग करवाते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके साथ ही विभागीय जांच के आदेश भी दिया गया है।
क्या है मामला: दरअसल, दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर संजीव कुमार का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह अपनी बेटी और बेटे को सरकारी पिस्टल से फायरिंग रेंज में फायरिंग करवा रहे हैं। इस वीडियो के सामने के आने के बाद मामले में जांच के आदेश दे दिए गए थे, जिसके बाद उनको सस्पेंड कर दिया। बताया जा रहा है कि यह वीडियो नार्थ वेस्ट जिले के किंग्सवे कैम्प फायरिंग रेंज का है। गौरतलब है कि सरकारी पिस्टल को इस तरह से किसी गैर सरकारी व्यक्ति को देना गैरकानूनी है।
सोशल मीडिया पर दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर संजीव कुमार का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमे इंस्पेक्टर अपनी बेटी और बेटे को सरकारी पिस्टल MP 5 से नॉर्थ वेस्ट जिले की फायरिंग रेंज में फायरिंग करवा रहे है। इस मामले में जांच के आदेश दे दिए गए है। pic.twitter.com/OIR1jYMTU2
— Mukesh singh sengar (@mukeshmukeshs) September 19, 2019
वीडियो में क्या है: वायरल हुए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे इंस्पेक्टर संजीव कुमार कुछ पुलिसकर्मियों के साथ सरकारी पिस्टल के साथ फायरिंग रेंज में मौजूद हैं। इस दौरान कथित रूप से उनकी बेटी व बेटे भी वहीं मौजूद थे, जिन्हें वह फायरिंग करने की ट्रेनिंग देते हुए नजर आ रहे हैं। 38 सेकेंड के विडियो में देखा जा सकता है कि कैसे करीब आधा दर्जन पुलिस वाले इस घटना को मूकदर्शक बनकर देख रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो: एनडीटीवी के पत्रकार ने ट्विटर पर इस विडियो को शेयर करते हुए लिखा है- “सोशल मीडिया पर दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर संजीव कुमार का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमे इंस्पेक्टर अपनी बेटी और बेटे को सरकारी पिस्टल MP 5 से नॉर्थ वेस्ट जिले की फायरिंग रेंज में फायरिंग करवा रहे है। इस मामले में जांच के आदेश दे दिए गए है।”