Illegal Bangladeshi Migrants: 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से दिल्ली और देश के कई राज्यों में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। दिल्ली में ही पिछले एक महीने में दिल्ली पुलिस ने व्यापक ऑपरेशन चलाया है। इस ऑपरेशन के दौरान बांग्लादेश के 470 ऐसे लोगों की पहचान की गई जो अवैध रूप से भारत में रह रहे थे जबकि दूसरे देशों के रहने वाले 50 और लोगों की पहचान भी हुई है।

पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों को हिंडन एयरपोर्ट से त्रिपुरा के अगरतला पहुंचाया और उसके बाद उन्हें बांग्लादेश वापस भेज दिया है।

याद दिलाना होगा कि पिछले साल केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों और रोहिंग्या की पहचान कर उन्हें हिरासत में लेने और वेरिफिकेशन ड्राइव चलाने का निर्देश दिया था।

मथुरा में अवैध रूप से रह रहे 90 बांग्लादेशी नागरिक पकड़े गए

FRRO को सौंपा गया

अवैध रूप से रह रहे लोगों को Foreigners’ Regional Registration Office (FRRO) (FRRO) को सौंप दिया गया। यहां से इन्हें रेल और सड़क मार्ग से पूर्वी राज्यों में ले जाया गया और वहां से जमीन के रास्ते बांग्लादेश भेज दिया गया। एक पुलिस अफसर ने बताया कि पिछले 1 महीने में गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से करीब तीन से चार स्पेशल फ्लाइट के जरिए अवैध प्रवासियों को अगरतला भेजा गया और 6 महीने में कुल मिलाकर 700 अवैध प्रवासियों को वापस भेजा गया है।

दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली के सभी 15 जिलों के DCP को सत्यापन अभियान चलाने और अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों और रोहिंग्या नागरिकों को हिरासत में लेने के निर्देश दिए गए थे। इसके बाद दिल्ली पुलिस की पहली बटालियन और एफआरआरओ अधिकारियों की एक टीम हिरासत में लिए गए अवैध प्रवासियों को लेकर ट्रेनों से पश्चिम बंगाल गई। फिर वहां से बस के जरिये सभी अवैध प्रवासियों को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को सौंप दिया और अंत में उन्हें बांग्लादेश भेज दिया गया।

मदद करने वालों पर भी कसा शिकंजा

पहलगाम हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस से इस मामले में जांच तेज करने और अवैध रूप से रह रहे लोगों को जल्द से जल्द वापस भेजने को कहा है। जिला पुलिस, क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल के द्वारा कई एफआईआर दर्ज की गईं, ताकि पता लगाया जा सके कि किसने अवैध रूप से आए लोगों की मदद की, उनके भारत में बसने की व्यवस्था की, फर्जी पहचान दस्तावेज बनाए, दिल्ली में नौकरियों और रुकने का इंतजाम किया।

‘भारत में रह रहे अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को उनके देश वापस भेजेंगे…’, विदेश मंत्रालय का सख्त बयान 

हाल ही में भारत ने बांग्लादेश से स्पष्ट रूप से कहा था कि वह भारत में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई करेगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा था कि भारत में बड़ी संख्या में बांग्लादेशी नागरिक हैं और इन्हें उनके देश वापस भेजा जाना जरूरी है।