सड़क पर वर्दी का रौब दिखाना अब पुलिसकर्मियों को महंगा पड़ेगा। नए पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने सड़क पर धौंस दिखाने वाले और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले पुलिसकर्मियों को पत्र जारी करते हुए सुधरने को कहा है। पुलिस आयुक्त ने यातायात नियमों का पालन करने का निर्देश देते हुए साफ कहा है कि ऐसा न करने पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी।
दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को निर्देश जारी कर दिल्ली पुलिस के उन रौब दिखाने वाले कर्मियों को ट्रैफिक के नियमों का पालन नहीं करते हुए पाए जाने के बाद विभागीय कारवाई के लिए तैयार रहने कहा है। विशेष पुलिस आयुक्त डॉ मुक्तेश चंद्र ने ऐसे पुलिसवालों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।
निर्देश में कहा गया है कि बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन पर चलना, दोपहिया वाहन पर तीन लोगों का बैठना, चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट नहीं लगाना, गाड़ी चलाते समय फोन का इस्तेमाल करना, त्रूटिपूर्ण नंबर प्लेट का इस्तेमाल जैसे ट्रैफिक अपराध नजर आए हैं।
लोगों ने ऐसी तस्वीरें खींचकर सोशल मीडिया पर डाली हैं, जिससे पुलिस महकमे की किरकिरी हुई है। 2020 में दिल्ली पुलिस के 41 और 2021 में अब तक 14 कर्मियों की हादसों में जान गई है। यदि किसी को उल्लंघन करते हुए पाया गया तो ट्रैफिक पुलिस द्वारा सामान्य अभियोजन के अनुसार, संबंधित उपायुक्त ट्रैफिक उसकी सूचना जिला, इकाई के उपायुक्त को भेजेंगे, जहां उल्लंघनकर्ता सेवारत है और इस सूचना के आधार पर उपयुक्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी। चंद्र ने कहा है कि पुलिसकर्मियों को भी यातायात नियमों का पालन करना चाहिए।