दिल्ली के चावड़ी बाजार एरिया के हौज काजी स्थित एक मंदिर में तोड़फोड़ के मामले में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नाराजगी जताई है। उन्होंने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर (सीपी) अमूल्य पटनायक को बुलाकर फटकार लगाई। सूत्रों के मुताबिक, अमित शाह ने सीपी से दिल्ली में बढ़ रहे क्राइम को लेकर भी बातचीत की। बता दें कि पुरानी दिल्ली में 30 जून को एक मंदिर में तोड़फोड़ हुई थी, जिसके बाद इलाके में दोनों पक्षों में तनाव फैल गया था। हालांकि, मंगलवार शाम पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर हालात पर काबू पा लिया।

यह है मामला: दिल्ली के चावड़ी बाजार इलाके में स्कूटर खड़ा करने को लेकर हुए झगड़े के साम्प्रदायिक रंग लेने के बाद एक मंदिर में तोड़फोड़ हुई थी। इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग समेत 3 लोगों को पकड़ लिया है। इस दौरान पुलिस ने मंगलवार शाम दोनों समुदायों के लोगों के साथ चर्चा की। गौरतलब है कि रविवार रात हुई घटना के बाद से सोमवार व मंगलवार को इलाके में तनाव पसरा रहा था।

National Hindi News, 03 July 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें

गृहमंत्री ने सीपी को किया तलब: बता दें कि चांदनी चौक इलाके में हुए बवाल को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को दिल्ली के पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक को तलब किया। इस दौरान अमित शाह ने दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सीपी को फटकार भी लगाई। गृहमंत्री से मुलाकात के बाद पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक का कहना है कि दुर्गा मंदिर तोड़फोड़ मामले में 4 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। इस मामले को लेकर गृहमंत्री के साथ जनरल ब्रीफिंग थी।

बुधवार को सामान्य दिखे हालात: रविवार रात मंदिर में तोड़फोड़ से 2 दिन तक तनाव के हालात रहने के बाद बुधवार (3 जुलाई) को स्थिति सामान्य रही। दोनों पक्षों ने एक साथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान मुस्लिम समुदाय ने मंदिर दोबारा बनवाने की बात कही।

Bihar News Today, 03 July 2019: बिहार की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बीजेपी ने AAP पर लगाया आरोप: दिल्ली के एक बीजेपी नेता ने चांदनी चौक मामले को लेकर आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि इस मामले को तूल देने में आम आदमी पार्टी का हाथ है।