दिल्ली पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। हत्या, डकैती और गाड़ी चोरी के 15 मामलों में शामिल हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी आरोपी की पहचान छोटा राजन (अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन नहीं है, भ्रमित न हों) के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि बीते 5 जून को दिल्ली के सीलमपुर निवासी कौशल ने सराय रोहिल्ला थाने में FIR दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि सुबह के समय इंद्रलोक इलाके में स्थिति बड़ी मस्जिद के पास एक बाइक से दो सवार आए और इस दौरान ई-रिक्शा पर जा रहे कौशल से आईफोन 15 छीन लिया। वारदात के बाद अपराधी जखीरा अंडरपास की ओर भाग गया। जिसके बाद पुलिस ने धारा 379,356, और 34 के तहत एफआईआर दर्ज की थी।
लंबे समय से इस शातिर अपराधी की खोज में लगी थी। इस घटना के बाद पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की। डीसीपी मनोज मीणा ने बताया कि पुलिस की टीम इलाके में छानबीन कर रही थी। इस दौरान सीसीटीवी के माध्यम से पता चला कि दो आरोपी व्यक्ति थे जिन्हेंने यामाहा और R 15 बाइक का प्रयोग किया था। सीसीटीवी में मिले प्रमाण के आधार पर पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की। जिसके बाद 12 जून को पुलिस ने जेजे कॉलोनी वजीरपुर निवासी 23 वर्षीय दीपांशु को गिरफ्तार कर लिया।
डीसीपी मीणा ने बताया कि पूछताछ के दौरान दीपांशु ने हिमांशु का नाम बताया कि वो साथ मिलकर घटनाओं को अंजाम देते हैं। इसके साथ ही ये भी बताया कि वारदात के लिए इस्तेमाल की गई बाइक छोटा राजन के पास थी। जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी करके छाटा राजन को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि अभी हिमांशु की तलाश जारी है।
पुलिस जांच में पता चला कि राजन दिल्ली के मुखर्जी नगर, राजौरी गार्डन, मॉडल टाउन, रोहिणी, केशवपुरम समेत कई पुलिस थानों में 15 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि राजन आदतन अपराधी है और कम उम्र में पढ़ाई छोड़ने वाले लड़कों को चोरी-छिनैती सिखाता है। इस वजह से उसके ऊपर आईपीसी की धारा 120 बी भी लगाई गई है।
