सदर बाजार थाना पुलिस ने एटीएम बूथ में खास तरह की डिवाइस लगाकर लोगों की गाढ़ी कमाई पर हाथ साफ करने वाले पांच विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इसमें दो महिला और तीन पुरुष शामिल हैं। ये सभी आरोपी रोमानिया के नागरिक हैं। आरोपी एटीएम में स्किमिंग डिवाइस (एक खास तरह की डिवाइस जिससे कार्ड धारक की सारी जानकारी जुटाई जाती है) लगाकर रुपए निकाले वाले की सारी गोपनीय जानकारी जुटा लेते थे और बाद में क्लोन एटीएम कार्ड की मदद से लोगों के खाते से रुपए निकाल लेते थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान केस्टेच इरीना, केरेगिका एलिजाबेट, लवतुरु ईओन दुमित्रो निकोले और निस्टोर ली के रूप में हुई है। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने 94 हजार रुपए, 102 क्लोन एटीएम दो लैपटॉप और चार मोबाइल जब्त किए हैं। पुलिस इस गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त नुपुर प्रसाद ने बताया कि बीते 31 जनवरी को सदर बाजार में आइडीबीआइ बैंक के एटीएम में एक संदिग्ध कैमरा और डिवाइस मिला। सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि दो नकाबपोश महिलाएं एटीएम में आई थीं और उन्होंने एक खास तरह की डिवाइस लगाई थी। पुलिस मौके पर ही महिलाओं के आने का इंतजार करने लगी। दोपहर 3:30 बजे दो महिलाएं आर्इं और डिवाइस को निकालकर अपने साथ ले जाने लगीं। इसी बीच पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। पूछताछ में महिलाओं ने अपना नाम रोमानिया निवासी केस्टेच इरीना और केरेगिका एलिजाबेट बताया। पुलिस ने उनके पास से डिवाइस और कैमरा जब्त कर लिया। बाद में पुलिस ने गिरोह में शामिल तीन पुरुष आरोपियों को भी दबोच लिया।

पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि वे अक्सर भारत आते थे और यहां ठहरने के लिए दिल्ली-एनसीआर के दूर-दराज वाले इलाकों में होटल में किराए पर कमरा लेकर रहते थे। आगे की छानबीन में पुलिस को पता चला कि महिला आरोपी एटीएम में मुंह ढककर दाखिल होती थीं और एटीएम मशीन में एक खास तरह की एक डिवाइस और कैमरा लगा देती थीं। इसके बाद स्किमिंग की मदद से वे कार्डधारक की सारी जानकारी चुरा लेती थीं और बाद में यह गिरोह क्लोन एटीएम कार्ड बनाकर लोगों के खाता से रुपए उड़ा लेता था।