दिल्ली पुलिस को इस गैंगस्टर की शिद्दत से तलाश थी। आखिर पुलिस की एक टीम ने मंगलवार ( 03 मार्च, 2020) को इस वांटेड क्रिमिनल को गुरुग्राम से पकड़ लिया। कुख्यात क्रिमिनल जीतेंद्र उर्फ गोगी के साथ पुलिस ने उसके 2 सहयोगियों कुलदीप मान और रोहित को भी पकड़ा है। जानकारी के मुताबिक गोगी दिल्ली पुलिस द्वारा बनाई गई टॉप-10 मोस्ट वांटेड अपराधियों की सूची में भी शामिल था।

‘Hindustan Times’ की रिपोर्ट के मुताबिक जीतेंद्र उर्फ गोगी नाम के इस मशहूर क्रिमिनल पर हरियाणा की मशहूर सिंगर हर्षिता दाहिया की हत्या का आरोप भी है। 22 साल की इस उभरती कलाकार को साल 2017 में पानीपत में गोलियों से भून दिया गया था। दिल्ली और हरियाणा जैसे राज्यों में इस गैंगस्टर ने पुलिस की नाक में दम कर रखा था। दिल्ली पुलिस ने इसपर 4 लाख जबकि हरियाणा पुलिस ने इसपर ढाई लाख रुपए का इनाम रखा था।

गोगी को गिरफ्तार किये जाने के बाद उसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो उस वक्त का है जब पुलिस ने उसे चारों तरफ से घेर लिया था। वीडियो में यह कुख्यात गैंगस्टर कहता है कि ‘मैं दिल्ली पुलिस के सामने सरेंडर कर रहा हूं…हमें चारों तरफ से घेर लिया है…इसलिए मैं सरेंडर कर रहा हूं।’

पुलिस के मुताबिक गोगी और उसका प्रतिद्वंद्वी सुनील उर्फ टिल्लू बरसों से अलीपुर औऱ सोनीपत में रंगदारी का रैकेट चला रहे हैं। दोनों गैंग के बीच अक्सर खूनी खेल भी होता है। पिछले 6 सालों में इन दोनों गैंग के 10 सदस्य इस आपसी रंजिश में मारे गए हैं।

‘The Indian Express’ से बातचीत करते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गोगी और टिल्लू के बीच कॉलेज के दिनों से ही अदावत चली आ रही है। दोनों दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र थे और छात्र राजनीति में अक्सर वो एक-दूसरे से भिड़ते रहते थे। साल 2012 में गोगी और उसके साथियों ने टिल्लू के एक नजदीकी साथी विकास की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद दोनों गैंग के बीच दुश्मनी और बढ़ गई।

हरियाणा पुलिस की एक टीम ने गोगी को एक बार पकड़ा भी था और उसे दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया था। लेकिन साल 2016 में सुनवाई के लिए अदालत जाते वक्त गोगी पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर फरार हो गया। इसके बाद बुरारी और नरेला में हुए गोलीकांड में इस गैंगस्टर को देखे जाने की बात कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने कही थी।