Delhi Road Closed: दिल्ली में रहने वालों और काम के सिलसिले में दिल्ली आने-जाने वालों के लिए ट्रैफिक से जुड़ा एक महत्वपूर्ण अपडेट है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा शुक्रवार को जारी की गई ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार, उत्तर दिल्ली में रोशनआरा रोड एक महीने से ज्यादा समय तक ट्रैफिक मूवमेंट और पैदल यात्रियों की आवाजाही के लिए बंद रहेगा। पीटीआई की रिपोर्ट में बताया गया है कि यह रोड DMRC ट्वीन टनल कंस्ट्रक्शन की वजह से बंद रहेगी।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की प्रेस रिलीज में बताया गया है कि रोशनाआरा रोड आने-जाने वाले दोनों रास्तों पर डीएमआरसी द्वारा रोशनआरा से पुल बंगश मेट्रो स्टेशन तक ट्वीन टनल कंस्ट्रक्शन का काम किया जा रहा है। इस काम की वजह से शुक्रवार आधी रात से नवंबर 18 तक रोड बंद रहेगा।

इस मार्ग को इस्तेमाल करने वाले यात्रियों को कम से कम असुविधा हो, इसके लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने रोशनआरा रोड के जरिए ISBT की तरफ से शक्तिनगर जाने वाली बसों और भारी वाहनों को शामनाथ मार्ग, सिविल लाइंस, माल रोड खालसा कॉलेज तक, शक्ति नगर चौक की ओर डायवर्ट करने का फैसला किया है। प्रेस रिलीज में बताया गया है कि यही डायवर्जन रोशआरा रोड के जरिए शक्तिनगर से ISBT जाने वाले वाहनों के लिए लागू होगा।

जमीन का ब्योरा नहीं, सड़क बनाने का दे दिया ठेका, दिल्ली सरकार के सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारियों का कारनामा

हल्के वाहनों के लिए डायवर्जन की क्या है व्यवस्था?

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी में बताया गया है कि लाइट मोटर व्हीकल्स को बर्फखाना चौक, लाला जगन्नाथ मार्ग से घंटाघर, चौधरी नंद लाल मार्ग, दीनानाथ मार्ग होते हुए परशुराम अंडरपास तक डायवर्ट किया जाएगा। यही व्यवस्था वापसी में रहेगी। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से निवेदन किया है कि वो इन मार्गों से बचने की कोशिश करें और जितना संभव हो दिल्ली मेट्रो की सेवाओं का इस्तेमाल करें।