Delhi Murder Case: दिल्ली हत्याकांड में लगातार नए खुलासे सामने आ रहे हैं। शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया था कि नाबालिग के शरीर पर चाकू से 16 वार किए गए थे। अब इस मामले में दर्ज एफआईआर में कई चौंकाने वाली बातें सामने आई है। घटना कितनी दर्दनाक थी इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पीड़िता की आंतें बाहर निकल आई थीं। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई थी। इसमें आरोपी साहिल नाबालिग पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला करता नजर आ रहा है।

सिर पर गंभीर चोट, आंतें बाहर

इस मामले में दर्ज हुई एफआईआर में खुलासा हुआ है कि नाबालिग के शव को जब देखा गया तो वह मुंह के बल पड़ी हुई थी। उसके सिर पर चोट के गंभीर निशान थे। पेट पर भी गहरे घाव थे। चाकू से हमले से आंतें शरीर से बाहर निकल आई थीं। नाबालिग के परिजनों ने शव की शिनाख्त की थी। घटना के बाद आरोपी साहिल रिठाला भाग गया था। वहां से वह अपनी बुआ के घर बुलंदशहर गया जहां से उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी को नहीं है कोई पछतावा

दिल्ली पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी साहिल को घटना को लेकर कोई पछतावा नहीं है। इसी बीच नाबालिग और साहिल की इंस्टाग्राम चैट भी सामने आई है। इंस्टाग्राम चैट के मुताबिक 6 अप्रैल को दोनों के बीच में बातचीत हुई थी। इंस्टाग्राम पर हुई इस चैट में नाबालिग लड़की की ओर से साहिल को ‘Hi’ लिखकर भेजा गया था। इसके बाद दोनों के बीच बात हुई। नाबालिग लड़की बातचीत के दौरान साहिल को एक कागज पर लिखकर कुछ भेजा था। कागज पर लिखी भाषा किसी कोड जैसी थी। नाबालिग को उसके एक और दोस्त प्रवीण ने भी 14 अप्रैल की रात 2 बजे मैसेज किया था।

पिता ने भी कई बात की थी समझाने की कोशिश

नाबालिग के पिता ने भी उसे कई बार समझाने की कोशिश की थी। पिता के समझाने के बाद वह गुस्से में घर छोड़कर चली गई थी। एफआईआर में पिता के बयान के मुताबिक पीड़िता पिछले 10 दिन से नीतू के घर पर ही थी। जब 28 मई को वह नीतू के घर पहुंच रही थी तभी उस पर साहिल ने ताबड़तोड़ हमला कर दिया।