Delhi Shahbad Dairy Murder Case: दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में हुए हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर दिया है। 16 साल की नाबालिग लड़की की सरेराह चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। इस घटना के एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इस फुटेज में आरोपी साहिल किसी शख्स से बात करता दिखाई दे रहा है। दोनों के बीच काफी देर तक बातचीत होती है। इसके कुछ देर बाद ही साहिल ताबड़तोड़ चाकुओं से वार कर साक्षी की हत्या कर देता है।

किससे बात कर कहा था साहिल?

सूत्रों के मुताबिक हत्याकांड को अंजाम देने से पहले साहिल अपने दोस्त आकाश से बात कर रहा है। सीसीटीवी में दोनों ठीक उसी जगह पर खड़े दिखाई देते हैं जहां साक्षी का मर्डर किया गया था। साहिल-आकाश दोनों सीसीटीवी फुटेज में मौके पर बात करते दिख रहे हैं। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या आकाश को भी इस घटना की पहले से जानकारी थी? क्या लड़की के कत्ल में आकाश का भी कोई रोल है? पुलिस आकाश से भी पूछताछ की तैयारी कर रही है।

हत्याकांड पर गरमाई सियासत

हत्याकांड को लेकर सियासत भी तेज हो गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लड़की के परिवार को 10 लाख रुपये की मदद देने का ऐलान किया है। उन्होंने दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर एलजी पर भी सवाल उठाए हैं। इससे पहले बीजेपी सांसद हंसराज हंस ने पीड़ित परिवार से घर जाकर मुलाकात की। उन्होंने पीड़िता के परिवार को 1 लाख रुपये का चेक भी सौंपा। उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर पीएम नरेन्द्र मोदी भी काफी व्यथित हैं। उन्होंने परिवार को जल्द न्याय दिलाने की बात कही है।