UPSC Prelims Exam: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की तरफ से आयोजित की जाने वाली प्राथमिक परीक्षा को ध्यान में रखते हुए रविवार (2 जून) को मेट्रो फेज-3 की सभी लाइनें अपने निर्धारित समय से पहले सुबह 6 बजे तक खोल दी जाएंगी। यह सुविधा परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर तक पहुंचने में देरी न हो इसके चलते दी गई है। मेट्रो लाइन फेज-3 के अंतर्गत रेड लाइन पर दिलशाद गार्डन से शहीद स्थल (नया बस अड्डा), येलो लाइन पर जहांगीरपुरी से समयपुर बादली, ब्लू लाइन पर नोएडा सिटी सेंटर से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी, ग्रीन लाइन पर मुंडका से ब्रिगेडियर होशियार सिंह सिटी पार्क, वॉयलेट लाइन पर बदरपुर बॉर्डर से राजा नाहर सिंह बल्लभगढ़, पिंक लाइन पर मजलिस पार्क से मयूर विहार पॉकेट-1 और त्रिलोकपुरी-संजय झील से शिव विहार और मजेंटा लाइन पर जनकपुरी वेस्ट से बॉटनिकल गार्डन शामिल है।

परीक्षा में लाखों छात्र होंगे शामिलः यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में लाखों की संख्या में छात्र बैठेंगे। यह परीक्षा दो चरणों में होगी। परीक्षा में दो पेपर होंगे। पहला पेपर सुबह 9.30 से 11.30 तक होगा और दूसरा दोपहर 2.30 बजे से 4.30 तक होगा। बता दें कि प्रारंभिक परीक्षा पास करने के बाद ही छात्र मेंस की परीक्षा में बैठ सकते हैं।

National Hindi News, 1 june 2019 LIVE Updates: दिनभर की खबरें जानने के लिए यहां क्लिक करें

क्या कहा मेट्रो अधिकारी नेः डीएमआरसी (दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन) अधिकारी ने बताया कि जिन मेट्रो स्टेशनों पर ट्रेनें सुबह देरी से चलती हैं उन पर भी ट्रेनें जल्दी चलाई जाएंगी। डीएमआरसी द्वारा सभी स्टेशनों के नाम जारी कर दिए गए हैं। आमतौर पर कई लाइनों पर 6 बजे तक मेट्रो सेवाएं शुरू नहीं होती हैं।