Services on the Magenta Line: जसोला विहार शाहीन बाग से बॉटनिकल गार्डन के बीच अब सेवाएं बहाल कर दी गई हैं। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने कहा कि सुरक्षा कारणों से पहले सेवाओं को लगभग एक घंटे के लिए निलंबित कर दिया गया था।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि करीब एक घंटे पहले दवाइयां ले रहा एक ड्रोन दिल्ली के जसोला विहार के पास मेट्रो ट्रैक पर गिर गया था। इसके कारण जसोला विहार, शाहीन बाग से बॉटनिकल गार्डन तक मेट्रो सेवा बाधित हुई, लेकिन अब मेट्रो सेवा फिर से शुरू हो गई है।
बता दें, डीएमआरसी ने दोपहर करीब 2:50 बजे ट्वीट किया था, मैजेंटा लाइन अपडेट… सुरक्षा कारणों से जसोला विहार शाहीन बाग से बोटैनिकल गार्डन के बीच सेवाएं उपलब्ध नहीं हैं। अन्य सभी लाइनों पर सामान्य सेवाएं जारी रहेंगी। बाद में एक अन्य ट्वीट में कहा गया कि सामान्य सेवाएं फिर से शुरू हो गई हैं।
बता दें, शनिवार को दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) के परिचालन के 20 साल पूरे हो गए हैं। दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) का संचालन 24 दिसंबर, 2002 को शुरू हुआ था, जब तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने रेड लाइन के 8.4 किलोमीटर लंबे शाहदरा से तीस हजारी कॉरिडोर पर पहली ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी। उसके बाद से दिल्ली मेट्रो नेटवर्क का तेजी से विस्तार हुआ है।
साल 2002 के बाद से 380 किलोमीटर से अधिक नई लाइनें जोड़ी
कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने शनिवार को बताया था कि दिल्ली मेट्रो का विस्तार दुनिया में सबसे तेज रहा है। साल 2002 के बाद से 380 किलोमीटर से अधिक नई लाइनें जोड़ी गई हैं।
दयाल ने कहा कि DMRC (Delhi Metro Rail Corporation) ने दिल्ली-एनसीआर में 12 कॉरीडोर (नोएडा-ग्रेटर नोएडा और रैपिड मेट्रो, गुरुग्राम सहित) पर 286 स्टेशनों के साथ 391 किलोमीटर मेट्रो नेटवर्क का संचालन करती है। वर्तमान में, दिल्ली मेट्रो भारत में सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क है और दुनिया के सबसे बड़े महानगरों में से कुछ सबसे एडवांस तकनीकों के साथ है, जैसे दो कॉरिडोर पर चालक रहित मेट्रो संचालन। चौथे फेज की परियोजना में नेटवर्क का और विस्तार किया जा रहा है, जिसके पूरा होने के बाद 65 किलोमीटर और नेटवर्क जुड़ जाएगा।
दिल्ली में मेट्रो का सबसे गहरा प्वाइंट 45 मीटर का है
वहीं चौथे फेज के तीन कॉरिडोर पर निर्माण कार्य प्रगति पर है। उनमें से दो मौजूदा पिंक (मजलिस पार्क से मौजपुर) और मैजेंटा (आर के आश्रम मार्ग से जापानकपुरी पश्चिम) लाइनों का विस्तार हैं, जबकि एक नई सिल्वर लाइन तुगलकाबाद को दिल्ली एयरोसिटी से जोड़ेगी। आज दिल्ली में कुल 12 रंग की लाइनों पर दिल्ली मेट्रो दौड़ती है। मेट्रो का सबसे गहरा प्वाइंट 45 मीटर का है, जो राजीव चौक स्टेशन के नीचे है। यह एयरपोर्ट एक्सप्रेस है।