दिल्ली लाइफलाइन मेट्रो रेल की सेवा में एक और उपलब्धि जुड़ने जा रही है। DMRC (दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन) ने रेड लाइन मेट्रो के दिलशाद गार्डन से न्यू बस अड्डा गाजियाबाद तक के ट्रैक को आम यात्रियों के लिए ऑपरेशन को मंजूरी दे दी है। एक बैठक में इससे जुड़ी औपचारिकताओं के बाद यह लाइन शुरू हो जाएगी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इससे रेड लाइन मेट्रो ट्रैक में 9.41 किमी का और इजाफा हो जाएगा। इसके शुरू होने से गाजियाबाद से दिल्ली की कनेक्विटी में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा।
ये होंगे नए स्टेशनः रिठाला से दिलशाद गार्डन तक 25.09 किलोमीटर के ट्रैक पर 21 स्टेशन हैं। अब इसमें आठ स्टेशन और जुड़ जाएंगे। इनमें न्यू बस अड्डा गाजियाबाद, हिंडन, अर्थला, मोहन नगर, श्याम पार्क, राजेंद्र नगर, राज बाग, शहीद नगर शामिल हैं। नए ट्रैक का ट्रायल रन और सेफ्टी इंस्पेक्शन का काम पहले ही हो चुका है। इस दौरान ट्रेन की रफ्तार, प्लेटफार्म क्लीयरेंस, फायर सेफ्टी, ट्रैक लेवल जैसी चीजों की जांच की गई।
सबसे पुरानी है रेड लाइन मेट्रोः उल्लेखनीय है दिल्ली में मेट्रो की शुरुआत रेड लाइन से ही हुई थी। शाहदरा से तीस हजारी के बीच दिल्ली की पहले मेट्रो चली थी। रेड लाइन के विस्तार के बाद दिल्ली मेट्रो ट्रैक की कुल लंबाई 336.5 किमी हो जाएगी और स्टेशनों की संख्या बढ़कर 244 हो जाएगी। एनसीआर में दिल्ली के अलावा गाजियाबाद, गुरुग्राम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा तक मेट्रो पहुंच चुकी है। बीते एक साल में कई नए ट्रैक शुरू हो चुके हैं जिनमें पिंक लाइन, मैजेंटा लाइन और एक्वा लाइन भी शामिल हैं।

