Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो में हर दिन लाखों लोग यात्रा करते हैं और आम तौर पर भारी भीड़ के बावजूद लोग अनुशासित होकर ही चलते हैं और सुरक्षाबल भी भीड़ को सहज तरीके से मैनेज कर लेते हैं लेकिन सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो का एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें सैकड़ों लोगों की भीड़ धज्जियां उड़ाती नजर आ रही है। ये लोग मेट्रो के एग्जिट गेट को फांदकर बाहर निकल रहे हैं, और खूब हुड़दंग भी मचा रहे हैं। इसको लेकर दिल्ली मेट्रो और सीआईएसएफ तक ने बयान जारी किया है।
दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा की बात करें तो यह सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स यानी सीआईएसएफ के हाथ में होती है। सीआईएसएफ ने बताया है कि दिल्ली मेट्रो का यह वीडियो हाल की 13 फरवरी का है और यह मेट्रो स्टेशन जामा मस्जिद है।
दिल्ली मेट्रो ने दी वायरल वीडियो पर सफाई
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने इस वीडियो पर सफाई दी है और बताया कि उस दिन शब-ए-बारात थी। इस वजह से स्टेशन पर भीड़ बढ़ गई थी। उसी समय दो ट्रेनें एक साथ स्टेशन पर आ गईं, जिससे एग्जिट गेट पर भारी भीड़ जमा हो गई।
DMRC के अधिकारियों के अनुसार, स्टेशन पर अत्यधिक भीड़ के कारण एग्जिट गेट पर प्रेशर बढ़ गया, जिससे उसने अस्थायी रूप से काम करना बंद कर दिया। इस स्थिति में, यात्रियों को पास के साइड गेट से बाहर निकलने की अनुमति दी गई थी। हालांकि, कुछ यात्रियों ने जल्दबाजी में AFC गेट को कूदकर बाहर जाने की कोशिश की है।
स्टूडेंट्स के लिए Delhi Metro ने किया बड़ा ऐलान, लेट नहीं होंगे बच्चे
अधिकारी बोले- कंट्रोल में थी स्थिति
मेट्रो में भीड़ के वायरल वीडियो को लेकर DMRC के प्रिंसिपल एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनुज दयाल ने कि वायरल वीडियो में जो लोग एग्जिट गेट को कूदते हुए दिख रहे हैं, वह जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन की घटना है। 13 फरवरी की शाम को यात्रियों की संख्या अचानक बढ़ गई थी, जिसके कारण AFC (Automatic Fare Collection) गेट पर भीड़ लग गई।
पुलिस ने किया दर्ज किया केस
मेट्रो में हुए इस हुड़दंग को लेकर दिल्ली मेट्रो पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मेट्रो पुलिस ने हुड़दंगियों के खिलाफ धारा 132/221,59 DMRC एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है, मेट्रो पुलिस ने बताया है कि मामले की जांच जारी है।
डीएमआरसी के अधिकारी के मुताबिक इस स्थिति को संभालने के लिए सुरक्षा कर्मी और स्टाफ मौके पर मौजूद थे। हालांकि, कुछ यात्रियों ने घबराकर गेट को कूदकर बाहर निकलने का प्रयास किया, लेकिन स्थिति पूरी तरह से उनके कंट्रोल में थी। दिल्ली मेट्रो की तमाम अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।