दिल्ली पुलिस ने एनसीआर के शहरों को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। दिल्ली पुलिस ने बताया है कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे (राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-9) पर मरम्मत कार्य चल रहा है। जो अगले 15 दिन तक चलने वाला है। ऐसे में इस मार्ग पर आवागमन करने वाले लोगों को परेशानी का सामना पड़ सकता है। ऐसे में दिल्ली पुलिस ने इसको लेकर बुधवार को एक एडवाइजरी जारी की है। जिसमें एनएच के अलावा वैकल्पिक रास्तों के प्रयोग का सुझाव दिया गया है।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से साझा की गई एडवाइजरी में कहा गया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर मरम्मत के काम के चलते 13 से लेकर 28 मार्च तक आवागमन बाधित रहेगा। इसको लेकर संयुक्त विस्तार मरम्मत का काम चल रहा है।

गाजियाबाद से आने वाले लोगों के लिए एडवाइजरी

ट्रैफिक पुलिस ने अपने बयान में कहा कि एनएच-9 में मरम्मत का काम चल रहा है। ऐसे में जब गाड़ियां इस रूट से गुजरेंगी तो जाम का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में गाजियाबाद की ओर से आने वाले लोग बीच वाली लेन की बजाय बाहरी लेन से आगे की यात्रा कर सकते हैं। वहीं अगर कोई जाम से बचना चाहते है तो राष्ट्रीय राजमार्ग-24 से मैक्स हॉस्पिटल होते हुए कड़कड़ी मोड़ से वाया होते हुए रास्ता तय कर सकते हैं।

ग्रेटर नोएडा के 9000 फ्लैट खरीदारों को बड़ी राहत, हाईकोर्ट के आदेश के बाद जल्द पूरा हो सकेगा काम

इसके साथ ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि पीक आवर्स में जाम लगने की आशंका है। ऐसे में जाम की स्थिति को देखते हुए लोगों को वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग करें। इसके अलावा जहां जाना है वहां के लिए अतिरिक्त समय लेकर ही निकलें। एक्सप्रेस वे पर जहां काम हो रहा है उसके आस-पास वाहनों की रफ्तार कम ही रखें। ऐसे में लोगों को परेशानी न हो इसके लिए पुलिस ने ट्रैफिक पुलिस दिशा निर्देश जारी किए हैं।

बीते 10 दिनों से लग रहा जाम

वहीं बीते 10 दिनों से भी गाजीपुर के पास एक्सपेंशन ज्वाइंट पर मरम्मत कार्य के चलते लंबा जाम लग रहा है। ये जाम मुख्यत: पीक आवर में ही लग रहा है। जो कई किलोमीटर का हो जा रहा है। बताया जा रहा है कि ये जाम मुख्य रूप से लेन बदलने के दौरान शुरू हो रहा है। जबकि एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि मरम्मत कार्य चल रहा है। जिसको लेकर बैरिकेड लगाए हुए हैं। मरम्मत कार्य दिन में चल रहा है। इसी वजह से रात को पीक आवर में भारी जाम लग रहा है।