MCD Mayor Election: दिल्ली नगर निगम 25 अप्रैल को मेयर और डिप्टी मेयर पदों के लिए चुनाव कराएगा। वोटिंग दोपहर 2 बजे से शुरू होगी और नॉमिनेशन फाइल करने की आखिरी तारीख 21 अप्रैल है। एमसीडी मेयर चुनाव की घोषणा के साथ ही भारतीय जनता पार्टी को दिल्ली में पहली बार अपनी ट्रिपल इंजन वाली सरकार बनाने का मौका दिख रहा है। 2022 में एमसीडी चुनाव हारने वाली बीजेपी इस बार आम आदमी पार्टी से मेयर और डिप्टी मेयर का पद छीनने में सहज है।

एमसीडी के एक नोटिस के अनुसार, ‘दिल्ली नगर निगम की साधारण अप्रैल (2025) बैठक शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025 को होगी। जिसमें महापौर और उप महापौर का चुनाव भी होगा। नामांकन की प्रक्रिया 15 अप्रैल को शुरू होगी और 21 अप्रैल को शाम पांच बजे तक जारी रहेगी।’ इस वक्त आम आदमी पार्टी के महेश कुमार खीची मेयर हैं। पिछले साल नवंबर में उन्हें भारतीय जनता पार्टी के किशन लाल को मात्र तीन वोटों से हराकर चुना गया था। कुल 265 वोटों में से खीची को 133 वोट मिले, जबकि किशन लाल को 130 वोट मिले। दो वोट अवैध घोषित किए गए। पिछले मेयर चुनाव के बाद से एमसीडी के अंदर बहुत कुछ बदला है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी के मजबूत प्रदर्शन के बाद पार्टी ने स्पीड पकड़ी है। आप के कई पार्षदों ने बीजेपी का दामन थाम लिया है।

CM रेखा गुप्ता और एलजी के आने से कुछ ही मिनट पहले नाला साफ करने उतरे लोग

चुनावों में आप ने कितने वार्ड जीते

2022 के एमसीडी चुनावों में आप ने 134 वार्ड जीते, बीजेपी ने 104, कांग्रेस ने 9 और निर्दलीयों ने 3 वार्ड जीते। विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने मतदान में भाग लेने के लिए 14 विधायकों को नामित किया है। फिलहाल 12 वार्ड खाली हैं। बीजेपी के पास 117 पार्षद हैं, आप के पास 113 और कांग्रेस के पास आठ पार्षद हैं। बीजेपी की संभावना सात लोकसभा सांसदों और 11 विधायकों के समर्थन से मजबूत है। दूसरी तरफ आप के पास तीन राज्यसभा सांसद और तीन विधायक हैं।

रोटेशन के आधार पर होता है मेयर का पद

राष्ट्रीय राजधानी में महापौर का पद पांच साल के लिए रोटेशन के आधार पर होता है। पहला साल महिलाओं के लिए, दूसरा साल ओपन कैटेगरी के लिए, तीसरा साल रिजर्व कैटेगरी के लिए और बाकी दो साल फिर से ओपन कैटेगरी के लिए रिजर्व होता है। दिल्ली को एक वित्तीय वर्ष के खत्म होने के बाद नया मेयर मिलता है। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने शीशमहल को लेकर बताया पूरा प्लान