दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में एक व्यक्ति की चाकू घोंपकर सिर्फ इसलिए हत्या कर दी गई क्योंकि पीड़ित की गाड़ी से एक पालतू कुत्ते को टक्कर लग गई थी। हैरानी की बात ये है कि घटना के वक्त पीड़ित व्यक्ति का परिवार हमलावरों से रहम की भीख मांग रहा था, लेकिन इसके बावजूद आरोपियों का दिल नहीं पसीजा और उन्होंने चाकू घोंपकर व्यक्ति की हत्या कर दी। बता दें कि हमलावरों ने मृतक के चचेरे भाई पर भी हमला कर उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया है। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। पुलिस के अनुसार, 3 आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश में जगह-जगह छापेमारी की जा रही है।
घटना शुक्रवार रात की है, जब उत्तम नगर में रहने वाले विजेंद्र और राजेश अपने टेंपो से घर लौट रहे थे। खबर के अनुसार, उनका टेंपो रास्ते में एक पालतू कुत्ते से टकरा गया। जिस पर कुत्ते के मालिकों के साथ दोनों भाईयों का झगड़ा हो गया। बताया जा रहा है कि किसी तरह दोनों भाई अपने घर पहुंचे, लेकिन हमलावर यहां भी पहुंच गए। पुलिस के अनुसार, हमलावर विजेंद्र के घर पहुंचे और उसे पीटना शुरु कर दिया। बताया जा रहा है कि हमलावर विजेंद्र को उसी जगह पर ले गए, जहां उनकी गाड़ी से कुत्ते को टक्कर लगी थी। विजेंद्र की पत्नी सीमा और उसके बेटे ने विजेंद्र को बचाने की कोशिश की। इसी बीच विजेंद्र के अन्य घरवाले भी मौके पर पहुंच गए। मृतक विजेंद्र की पत्नी सीमा ने बताया कि हमलावरों ने विजेंद्र के चचेरे भाई राजेश के सिर पर ईंट दे मारी। विजेंद्र ने अपने भाई को बचाने की कोशिश की। इस पर हमलावरों ने विजेंद्र को कई बार चाकू से हमलाकर घायल कर दिया।
विजेंद्र की पत्नी सीमा का कहना है कि उन्होंने और उनके अन्य परिजनों ने हमलावरों से विनती भी की, लेकिन इसके बावजूद वह नहीं रुके। घटना के बाद विजेंद्र और राजेश को अस्पताल ले जाया गया, जहां विजेंद्र ने दम तोड़ दिया, वहीं राजेश की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के विरोध में विजेंद्र के परिजनों ने विरोध प्रदर्शन भी किया। डीसीपी द्वारका एंटो अल्फांसो का कहना है कि दोनों भाईयों को माता रुप रानी मग्गो अस्पताल ले जाया गया था, जहां विजेंद्र की मौत हो गई, वहीं राजेश की हालत गंभीर होने पर उसे दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल रेफर कर दिया गया। तीन आरोपियों की पहचान अंकित उसके भाई पारस और उनके किराएदार देव चोपड़ा के रुप में हुई है। फिलहाल तीनों फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

