दिल्ली के द्वारका में निर्माणाधीन इमारत की देखभाल करने वाले 55 वर्षीय व्यक्ति की छत के पंखे की मरम्मत करते समय करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने गुरुवार (15 अगस्त) को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि मधु विहार, बी-ब्लॉक निवासी उचित सिंह सूरज विहार में स्थित इमारत में काम करते थे। वह इमारत के प्रथम तल पर रहते थे।
पुलिस ने बताया कि बुधवार (14 अगस्त) की शाम को जब सिंह छत के एक पंखे की मरम्मत कर रहे थे तो नंगे तार की चपेट में आकर उन्हें करंट लग गया। उन्होंने कहा कि सिंह को नजदीकी आकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि सिंह की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी। उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिये दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि द्वारका उत्तरी थाने में धारा 287 और 304ए के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
National Hindi News, 16 August 2019 LIVE Updates: दिनभर की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
[bc_video video_id=”5802411694001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
द्वारका में ही सामने आए कई मामलेः बता दें बारिश के चलते पिछले दिनों इस तरह करंट लगने से मौत होने के कई मामले सामने आ चुके हैं। हाल ही में द्वारका के ही एक इलाके में बारिश के पानी में खेल रहे कुछ बच्चे पानी की चपेट में आने से मौत के शिकार हो गए थे। दरअसल वहां बिजली के खंभे से करंट सड़क पर जमे पानी में फैल गया था। इसी तरह के एक हादसे में पिछले साल भी कुछ बच्चों की मौत हो गई थी। बीते दिनों उत्तर प्रदेश के एक स्कूल में भी करीब 50 से ज्यादा बच्चे बिल्डिंग में सीलन की वजह से फैले करंट की चपेट में आ गए थे, हालांकि अचानक बिजली चली जाने से बड़ा हादसा होते-होते टल गया।