Delhi Babar Road Hindu Sena: दक्षिणपंथी संगठन हिंदू सेना ने शनिवार (14 सितंबर) को दिल्ली के बंगाली मार्केट में बाबर रोड के ‘साइन बोर्ड’ को काले रंग से पोत दिया। संगठन की मांग है कि इसका नाम ‘किसी महान भारतीय व्यक्ति’ के नाम पर रखा जाए।संगठन के लोगों का कहना था कि बाबर एक विदेशी आक्रामणकारी था, इसलिए हमने इस साइन बोर्ड पर कालिख पोत दी है। बताया जा रहा है कि घटना वाली जगह पर हिंदू सेना के स्टिकर भी मिले हैं।
हिंदू सेना का बयान: हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने कहा, ‘‘हम सरकार से मांग करते हैं कि वह इसका नाम बदलें क्योंकि यह एक विदेशी आक्रामणकारी के नाम पर है। इसका नाम किसी महान भारतीय व्यक्ति के नाम पर रखें।’’ इसके बाद उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए हमने एनडीएमसी द्वारा लगाए गए साइन बोर्ड को काला कर दिया।’’ इस तरह के साइन बोर्ड की देखरेख करने वाले नई दिल्ली नगर परिषद (एनडीएमसी) के अधिकारी अभी इस पर टिप्पणी करने के लिए उपबल्ध नहीं हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस दौरान बोर्ड काला करने वाले लोगों ने कहा कि ]यह देश भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण का है। बाबर जैसे अत्याचारी का नहीं है।
National Hindi News 14 Sep 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
2015 में बदला था नाम: बताया जा रहा है कि बाबर रोड लिखे साइनबोर्ड पर कालिख पोतने के बाद हिंदू सेना के लोगों ने उस पर अपने स्टीकर भी चिपका दिए। गौरतलब है कि 2015 में दिली की औरंगजेब रोड का नाम बदलकर पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर किया गया था। तब कई संगठनों ने इसे इतिहास से छेड़छाड़ की कोशिश करार दिया था।