दिल्ली सरकार ने राजधानी के क्रिकेट संगठन डीडीसीए में वित्तीय घपले समेत कथित अनियमितताओं की जांच के लिए पूर्व सॉलिसिटर जनरल गोपाल सुब्रमण्यम की अध्यक्षता में एक जांच आयोग गठित करने का फैसला किया है। आप द्वारा केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली पर डीडीसीए प्रमुख के रूप में उनके 13 साल के कार्यकाल के दौरान हुई कथित अनियमितताओं को लेकर लगातार हमला किए जाने के बीच जांच आयोग गठित करने का फैसला लिया गया है।
दिल्ली सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि जांच जल्द ही शुरू होगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट कर जानकारी दी, ‘डीडीसीए घोटाले में गोपाल सुब्रमण्यम जांच आयोग की अध्यक्षता करने के लिए सहमत हो गए हैं’।