दिल्ली में ऑड-ईवन स्कीम एक बार फिर इस महीने से शरू हो रही है। योजना को लागू करने से पहले दिल्ली सरकार ओजोन गैस के स्तर का निरीक्षण कर रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार मार्च महीने की पिछली कुछ रातें काफी प्रदूषित रही हैं। मार्च की 15, 17, 18, 20, 23, 24, 27 और 29 तारीख को वायूमंडल में ओजोन गैस की भारी उपस्थिति दर्ज हुई है।
Read Also: Odd even scheme से ओला, ऊबर जैसी कंपनियों का फायदा, 4 दिन में बिजनेस दोगुना
इससे पहले फरवरी माह में भी ओजोन गैस हवा में भारी मात्रा में मिली हुई थी। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का कहना है मार्च माह की विस्तृत रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। बोर्ड का कहना है कि फरवरी माह में पीएम 2.5 नाम के हानिकारक तत्व के साथ ओजोन गैस 15, 16, 22, 23, 26, 27 और 28 तारीख को हवा में भारी मात्रा में पाई गई। पीएम 2.5 और पीएम 10 एक हानिकारक प्रदूषित तत्व है जो इस बार सर्दियों में भारी पात्रा में पाया गया था।