दिल्ली के डीटीसी बसों में भाईदूज वाले दिन से महिलाओं का सफर मुफ्त हो जाएगा। दिल्ली की आप सरकार ने बसों में मार्निग और ईवनिंग दोनों शिफ्ट में बस मार्शल तैनात करने की तैयारी पूरी कर ली है। DTC के बसों में करीब 12500 बस मार्शल को तैनात किया जाएगा, इनमें से 6 हजार सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स की भर्ती प्रक्रिया हाल ही पूरी की गई है। इन छह हजार वॉलंटियर्स की ट्रेनिंग सोमवार (28 अक्टूबर) को त्यागराज स्टेडियम में होगी। इसके अलावा बसों में तीन हजार से ज्यादा होम गार्ड्स तैनात किए जाएगें। हालाकि डीटीसी के पास मौजूदा समय में 3200 से ज्यादा मार्शल हैं।
मार्निग और ईवनिंग दोनों शिफ्ट में तैनात होगें मार्शल: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले डीटीसी की बसों में केवल शाम के समय बस मार्शल तैनात किए जाते थे लेकिन दिल्ली सरकार ने अब इन बसों में मॉर्निंग व ईवनिंग दोनों शिफ्ट में मार्शल तैनात करने का फैसाल किया है। इस फैसले में क्लस्टर स्किम की बसे भी शामिल है। भैया दूज से बसों में मार्शलों की नियुक्ति शुरू हो जाएगी। अभी डीटीसी के पास 154 होमगार्ड समेत कुल 3256 मार्शल हैं। डीटीसी के पास वर्तमान में करीब 3700 और क्लस्टर स्कीम की 1600 से ज्यादा बसें हैं। इस तरह से पांच हजार से ज्यादा बसों में मार्शल नियुक्त करने का फैसला किया गया है। इसमें 5500 पूर्व होमगार्डों को रखा जा रहा है।
Hindi News Today, 27 October 2019 LIVE Updates: दिन भर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
महिलाओं के सशक्तिकरण और सुरक्षा की दिशा में ये एक क्रांतिकारी क़दम है
मुझे यक़ीन है जो लोग आज इस क़दम का विरोध भी कर रहे हैं,वे भी भविष्य में देखेंगे कि महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में ये क़दम मील का पत्थर साबित होगा।इसका सबसे ज़्यादा फ़ायदा ग़रीब और lower मिडल क्लास को होगा https://t.co/z0OyTGXXls
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 29, 2019
परिवहन मंत्री ने ट्वीट कर बताया: दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने गुरुवार (24 अक्टूबर) को ट्वीट कर कहा कि ”बधाई हो! दिल्ली कैबिनेट ने डीटीसी और क्लस्टर बसों में महिला यात्रियों को मंगलवार ( 29 अक्टूबर) से प्रभावी होने वाली मुफ्त यात्रा की मंजूरी दे दी है। मुफ्त सफर के लिए बस कंडक्टरों के पास सिंगल जर्नी पास उपलब्ध होगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा के लिए उठाया गया यह क्रांतिकारी कदम है।”