प्रीतम पाल सिंह
दिल्ली में माता-पिता से परेशान होकर एक 18 वर्षीय लड़की ने अपना घर छोड़ दिया। मामला दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचा। अदालत ने लड़की को पड़ोसी के साथ रहने की इजाजत दे दी है। लड़की ने शिकायत की थी कि उसके माता-पिता उसके साथ दुर्व्यहार करते हैं। हाईकोर्ट में पड़ोसी महिला के साथ लड़की दो जजों की बेंच के सामने पेश हुई जहां उसे पड़ोसी के साथ रहने की इजाजत दे दी गई। जस्टिस सिद्धार्थ मृदुल और जस्टिस संगीता ढींगरा सहगल की एक बेंच ने मामले पर सुनवाई करते हुए कहा कि परिस्थिति को देखते हुए पाया गया है कि लड़की 18 वर्ष की है और व्यस्क से दो दिन ज्यादा उम्र की है और वह अपनी इच्छानुसार पड़ोसी के साथ रहना चाहती है। उसकी उचित देखभाल के मद्देनजर एसएचओ को उसकी भलाई और सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया जाता है। अदालत ने आगे कहा कि एसएचओ को यह भी निर्देश दिया गया है कि मामले से संबंधित कांस्टेबल संवेदनशीलता से इसे ले। अदालत ने पुलिस से कहा कि वह लड़की को कांस्टेबल और एक महिला सब-इंस्पेक्टर का मोबाइल नंबर मुहैया कराए ताकि किसी खतरे या आशंका में वह पुलिस से संपर्क कर सके।
रिपोर्ट के मुताबिक लड़की ने अपने माता-पिता का घर अपनी मर्जी से छोड़ दिया था। लड़की का आरोप है कि उसके माता पिता उसके साथ निर्दयता से पेश आते थे। इसके बाद पिता ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया और अपनी बेटी का पता लगाने की गुहार की। इस पर ध्यान देते हुए बेंच ने दिल्ली पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) को मामले की जांच सौंप दी। एएचटीयू ने जांच रिपोर्ट में कहा कि लड़की प्रौढ़ थी और उसने अपने माता-पिता के साथ टकराव के चलते मर्जी से घर छोड़ा था। जांच एजेंसी ने कोर्ट को बताया कि एफआईआर में पिता ने लड़की की गलत जन्मतिथि दर्ज कराई थी।
बेंच ने अपने आदेश नें पाया कि जांच करने पर लड़की के दो जन्म प्रमाणपत्र सामने आए। बेंच ने पिता का यह दावा खारिज कर दिया कि उसकी नाबालिग लड़की को मोहल्ले में रहने वाले एक लड़के ने अगवा कर लिया है। जांच एजेंसी ने अदालत को बताया कि आरोपी लड़के का ईएमईआई नंबर एक्टिव नहीं मिला और कॉल रिकॉर्ड जांचने के बाद लड़के का किसी प्रकार का संबंध लड़की से नहीं मिला। बेंच ने अदालत में लड़की को पेश करने का निर्देश दिया। लड़की पड़ोसी महिला के साथ अदालत मे पेश हुई। अदालत ने कहा कि लड़की, उसके पड़ोसी, याचिकाकर्ता पिता और उनकी पत्नी बात की गई। बेंच ने कहा कि लड़की अपने पिता के घर नहीं लौटना चाहती है।

