दिल्ली में मंगलवार रात करीब नौ बजे कलस्टर बस में बैठी एक समाचार चैनल में काम करने वाली युवती के पास खड़े युवक ने अश्लील हरकत करनी शुरू कर दी। युवती ने उसी वक्त इस युवक की धुनाई कर दी और फिर पुलिस कंट्रोल रूम को युवक की हरकतों के बारे में सूचित किया। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, 26 साल की युवती अपने दफ्तर से काम निपटा कर संगम विहार स्थित घर लौट रही थी। मंगलवार रात सवा नौ बजे रूट नंबर 717 की कलस्टर बस में कापसहेड़ा से लड़की संगम विहार के लिए निकली थी। शिकायत के मुताबिक, युवती के पास खड़े लड़के ने वसंत कुंज और छतरपुर के बीच अश्लील हरकत करनी शुरू कर दी। युवती ने युवक की हरकत का विरोध किया। न मानने पर युवती ने युवक की धुनाई कर दी और मामले की सूचना फोन कॉल से पुलिस कंट्रोल रूम (पीसीआर) को दी। अंधेरिया मोड़ के पास बस रुकवा कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस उपायुक्त विजय कुमार के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान मुकेश कुमार के रूप में हुई है। वह एक टेंट हाउस में काम करता है। पुलिस ने उसके खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, शिकायत में लड़की ने बताया है कि उसने उस शख्स को अश्लील हरकत करते रंगे हाथ पकड़ लिया। फिर उसने आरोपी युवक की धुनाई की और 100 नंबर पर पीसीआर कॉल कर सूचना दी। युवती ने पुलिस को बताया कि वारदात के दौरान बस खचाखच भरी हुई थी, लेकिन उस शख्स को रोकने में किसी ने भी मेरी मदद नहीं की।
युवती ने कहा कि सिर्फ एक यात्री था जिसने मेरी मदद करने की कोशिश की, लेकिन बाद में उसने भी गवाह बनने से इनकार कर दिया। पुलिस को दी अपनी शिकायत में युवती ने कहा है कि वह महिलाओं के लिए आरक्षित सीट पर बैठी थी, तभी वह शख्स वहां आया और उसके बहुत करीब खड़ा होकर घूरने लगा। थोड़ी देर बाद उसने अश्लील हरकत शुरू कर दी। लड़की ने विरोध करते हुए उसका हाथ पकड़ लिया। उसने पीसीआर कॉल कर पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। बस के अंधेरिया मोड़ पहुंचते-पहुंचते पीसीआर भी पहुंच गई और आरोपी को दबोच लिया गया।
