दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की पत्नी सीमा सिसोदिया (Seema Sisodia) की तबीयत अचानक खराब हो गई है। उन्हें दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। वह पिछले काफी दिनों से बीमार चल रही हैं। मनीष सिसोदिया इन दिनों शराब घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं। सिसोदिया को 26 फरवरी को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी से पहले उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा था कि मेरे पीछे मेरी पत्नी का ध्यान रखना।

केजरीवाल ने दिया था भरोसा

सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भरोसा दिया था कि वह मनीष सिसोदिया की पत्नी की पूरा ध्यान रखेंगे। बता दें कि मनीष सिसोदिया की पत्नी पिछले काफी समये से बीमार हैं। उनका Multiple Sclerosis का इलाज चल रहा है।

पिछले दिनों मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी पर सुनवाई करते हुए कोर्ट में भी यह मामला उठाया गया था। सिसोदिया की ओर से पेश वकील अधिवक्ता दयान कृष्णन ने निचली अदालत के जमानत से इनकार करने के आदेश को चुनौती देते हुए कहा था कि निचली अदालत ने ‘आप’ नेता की पत्नी की चिकित्सा स्थिति पर विचार नहीं किया है। वकील ने कहा कि मनीष सिसोदिया की पत्नी मल्टीपल स्केलेरोसिस से पीड़ित है। हालांकि कोर्ट ने जमानत याचिका नामंजूर कर दी।