Delhi Crime : राजधानी दिल्ली के मयूर विहार इलाके में पार्किंग को लेकर हुआ झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक पड़ोसी ने पिता-पुत्र पर गोली चला दी। पुलिस के मुताबिक गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुई कहासुनी के बाद एक स्थानीय व्यवसायी वीरेंद्र कुमार अग्रवाल और उनके बेटे पर उन्हीं के पड़ोसी आरिफ़ और उसके दोस्तों ने गोलियां चलाई हैं। पुलिस के मुताबिक 10 से 12 राउंड गोली चली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
क्या था मामला
जानकारी के मुताबिक व्यवसायी वीरेंद्र कुमार अग्रवाल बेटे सचिन और परिवार के साथ एक शादी समारोह से यमुना विहार के सी-9 ब्लॉक स्थित अपने घर लौटे थे। और अपने घर के करीब एक जगह में अपनी कार खड़ी करने की कोशिश की। हालांकि, उनके पड़ोसी ने पहले से ही अपनी कार मौके पर खड़ी कर रखी थी।
जब अग्रवाल ने अपने पड़ोसी से कार हटाने को कहा तो इस पर उनका विवाद हो गया। पड़ोसी आरिफ ने अपने कुछ सहयोगियों को फोन किया और आखिरकार उन्होंने अग्रवाल परिवार पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। वीरेंद्र कुमार अग्रवाल के सीने में दो गोलियां लगीं है। दोनों गंभीर रूप से घायल हैं और पटपड़गंज के मैक्स अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।
पीड़ित के परिवार का बयान
इस मामले में पीड़ित के बेटे का बयान सामने आया। सौरभ अग्रवाल ने बताया कि उनके पिता और भाई कल रात जब एक शादी से लौटे तो उनके घर के बाहे पार्किंग की जगह पर किसी और की गाड़ी खड़ी थी। जब उन्होने अपने पड़ोसी आरिफ़ से इस गाड़ी को यहां से हटाने के लिए कहा तो वह इसका विरोध करने लगा।
सौरभ अग्रवाल ने बताया कि मेरे पिता जी उनसे सिर्फ गाड़ी हटाने का आग्रह कर रहे थे। उन्होने मेरे पिता को गाली दी। 10-15 लोग इकट्ठा हुए और उन्होंने मेरे पिता और भाई पर पिस्टल से हमला किया जिसमें मेरे पिता और भाई घायल हुए हैं जिनका इलाज जारी है। मेरे पिता की स्थति गंभीर है।